गैजेट्स

Lava Blaze AMOLED 2 5G: कम कीमत, iphone जैसी क्वालिटी वाला फोन

Lava Blaze AMOLED 2 5G:  लॉन्च को ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जारी किया है। फोन का रियर डिजाइन और कुछ इमेज स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। अपकमिंग फोन व्हाइट कलर ऑप्शन में नजर आ रहा है। जिसमें फ्लैट बैक पैनल दिख रहा है। कंपनी का लोगो रियर पैनल के बाटम लेफ्ट कोने में है। इसके अलावा रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल टॉप (Lava Blaze AMOLED 2 5G price in india) पर रखा गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे स्लिम होगा। 

फोन की स्पेसिफिकेशंस (Lava Blaze AMOLED 2 5G)

लॉन्च डेट फिलहाल कंफर्म नहीं हुई है लेकिन फोन के जल्द ही भारत में लांच होने की उम्मीद है। पहले इसके जुलाई के अंत तक lava blaze dragon 5G के साथ लांच होने की संभावना थी। कंपनी का लोगो रियर पैनल के बाटम लेफ्ट कोने में है। जिसमें ब्लैक कलर का रैक्टेंगुलर कैमरा आइलैड है। रियल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश है और लावा का लोगो नीचे बाय ओर है और रियर पैनल में मार्बल जैसा पैटर्न दिख रहा है। 

यह भी पढ़ें: Rakhi Gift For Sister: इस राखी अपनी बहन को दे शानदार स्मार्ट वॉच!

15,000 से कम कीमत

कंपनी का कहना है कि लावा ब्लेज amoled 2 5G 15,000 रुपए (Lava Blaze AMOLED Specifications) से कम कीमत वाला कैटेगरी में सबसे स्लिम फोन है। जिससे इसके प्राइस रेंज का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह अपकमिंग फोन फेदर व्हाइट और मिडनाइट कलर ऑप्शन में आएगा। इसके अलावा ब्रांड घर पर फ्री सर्विस की सुविधा भी देगा। 

  • Lava Blaze AMOLED 2 5G में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें फुल-HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। ये फोन MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट से लैस होगा, जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 2.6GHz बताई गई है। इसमें 6GB LPDDR5 RAM के साथ 6GB वर्चुअल मेमोरी और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Paneer Test: पढ़िए, नकली पनीर की घर पर ही कैसे करें पहचान?

  • फोटोज और वीडियो के लिए फोन में AI-सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल Sony सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। Lava Blaze AMOLED 2 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग USB Type-C पोर्ट के जरिए मिलेगी। ये ‘प्योर’ Android 15 पर चलेगा, जिसे ऐड-फ्री और ब्लोटवेयर-फ्री बताया गया है। अपकमिंग फोन 7.55mm थिकनेस के साथ Linea डिजाइन में आएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *