शेयर मार्किट

Share Market Today: उछाल पर मारुति के शेयर! भूलकर मत गवाना ये मौका

Share Market Today: ऐसी खबर आ रही है कि कुछ समय में कुछ गाड़ियों के सेगमेंट पर जीएसटी कटौती हो सकती है। इसके बाद आज सोमवार को ऑटो कंपनियों के शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि, इसमें भी एक कंपनी (maruti suzuki share price today) ने सभी को प्रचार दिया है। यह है मारुति सुजुकी जिसका शेयर 8 में सबसे ज्यादा चढ़ा हुआ है। कंपनी के शेयरों में बीते 5 साल के दौरान किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी उछाल मानी जा रही है।

उछाल पर मारुति के शेयर (Share Market Today)

बीएसई में आज मारुति सुजुकी के शेयर 12920.45 रुपए के लेवल पर खुले थे। चढ़ाव को देखते हुए यह ऑटो स्टॉक उम्मीद से ज्यादा उछालके साथ 13986.85 रुपए के 52 वीक हाई पर पहुंच गए हैं। बता दे की मारुति सुजुकी (maruti suzuki share price) का 52 वीक लो लेवल 10,725 रुपए है।

यह भी पढ़ें: Sensex Today: ट्रम्प को नहीं भा रहा भारत का रूस से तेल का व्यापर

आखिर क्यों हो रहा है निवेश?

विशेषज्ञों की माने तो 1200 सीसी से कम के इंजन वाली गाड़ियों पर लगने वाले 28% जीएसटी को घटाकर 18% किया जा सकता है। 4 एमसी 1200 सीसी पेट्रोल इंजन और 1500 सीसी (sensex today) के डबल इंजन हाइब्रिड पैसेंजर व्हील्स पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% लग सकती है। वर्तमान में छोटी गाड़ियों पर 28% का जीएसटी लगता है। मारुति के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स में से ज्यादातर ने इसे खरीदने की सलाह दी है। अन्य ने इसे होल्ड करने और बेचने की बात भी बोली है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Ke Ratan: पेड़ों की छांव में वंचित बच्चों को दे रहे शिक्षा की क्लास

डिस्क्लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझबूझ के साथ फैसला करें। इस आर्टिकल में मौजूद एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। Varta360 इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है। कोई भी कदम उठाने से पहले कई बार सोच लें। इसके अलावा विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *