मनोरंजन

Anurag Kashyap ने bollywood के बड़े एक्टर्स पर उठाई उंगली

Anurag Kashyap: नए साल के दिन फिल्म मेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप बॉलीवुड से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को लेकर जहर उगला है। अनुराग बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बुरी तरह से चिढ़ गए हैं। उनका गुस्सा इतना बढ़ गया है कि वह ग्लैम सिटी मुंबई छोड़ने तक का फैसला कर चुके हैं। अनुराग कश्यप (anurag kashyap controversy) अपने बॉलीवुड पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। 

बॉलीवुड की मानसिकता से निराश (Anurag Kashyap Controversy)

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)ने डी हॉलीवुड रिपोर्टर को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड की मानसिकता से काफी निराशा है। उन्होंने कहा कि अब मेरे लिए बाहर जाकर एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है क्योंकि इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। शुरुआत से ही मेरे मार्क्स प्रॉफिट और मार्जिन के बारे में सोचने लगते हैं। फिल्म शुरू होने से पहले यह बात बन जाती है कि इसे कैसे  बेचा जाए। 

यह भी पढ़ें: Bollywood News: हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई पर मीका ने किया खुलासा 

बॉलीवुड मानसिकता से आती है घिन 

अनुराग कश्यप ने इंटरव्यू (Anurag Kashyap Viral Interview) के दौरान बॉलीवुड (bollywood news) से निराश होने की बात कही और इसकी वजह का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा की “फिल्म मेकिंग (anurag kashyap movies) का आनंद अब खत्म हो गया है।इसलिए मैं अगले साल मुंबई से बाहर जाना चाहता हूं। मैं साउथ जा रहा हूं। मैं वहां जा रहा हूं जहां उत्तेजना हो। वरना मैं बूढ़ा होकर मर जाऊंगा। मैं अपनी ही इंडस्ट्री से बहुत निराशा और हताश हो चुका हूं। मुझे इसकी मानसिकता से गिनती है। मानसिकता यह है कि जो पहले से ही काम कर चुका है उसे फिर बनाया जाए। वह कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं करेंगे।” 

कोई एक्टिंग नहीं करना चाहता है

अनुराग कश्यप ने टैलेंट एजेंसियों के इनफ्लुएंस की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा “पहली पीढ़ी के एक्टर्स और हकदार लोगों से निपटना बहुत ज्यादा दर्दनाक है। दरअसल, कोई भी एक्टिंग नहीं करना चाहता, वह सभी स्टार बनना चाहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *