राजनीति

Tahawwur Rana: US से लाना NIA के लिए बनी बड़ी चुनौती, 26/11 से संबंध

Tahawwur Rana: अमेरिका ने भारत सरकर को आतंकवादी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana)को भारत ले जाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। दरअसल, आतंकवादी तहव्वुर राणा मुंबई में 26/11 को हुए हमले का मास्टर माइंड है। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी  मूल का कनाडाई व्यवसायी है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) को मुंबई क्राइम ब्रांच के विश्वशनीय सूत्रों ने पुष्टि की है कि आतंकी तहव्वुर राणा को भारत ले जाने के लिए अमेरिका ने हरी झंडी दिखा दी है। अगस्त 2024 में अमेरिका की अपीलीय अदालत ने फैसला सुनाया था कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत तहव्वुर राणा को भारत में प्रत्यर्पित किया जा सकता है। 

अपीलीय अदालत ने खारिज की थी राणा की याचिका (who is Tahawwur Rana)

अमेरिका की अपीलीय अदालत ने तहव्वुर राणा (mumbai attack tahawwur rana) की याचिका खारिज कर दी थी। इस याचिका में उसने मुंबई आतंकी हमले में अपनी संलिप्त के लिए खुद को भारत प्रत्यर्पित किए जाने के उस डिस्टिक कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। अमेरिका की अपीली अदालत ने डिस्टिक कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए यह माना कि भारत ने तहव्वुर राणा के खिलाफ पर्याप्त प्रमाण प्रस्तुत किए हैं। इससे यह साबित होता है की प्रत्यर्पण आदेश सही था।  

यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap ने bollywood के बड़े एक्टर्स पर उठाई उंगली

तहव्वुर राणा की मुंबई हमले में क्या थी भूमिका ?

मुंबई पुलिस(mumbai police) ने 26/11 आतंकी हमले (mumbai attack) के संबंध में अपनी चार्ज शीट में तहव्वुर राणा का नाम शामिल किया था। तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईइसआई (ISI) और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक्टिव मेंबर के रूप में काम करने के आरोप है। चार्ज शीट में राणा पर आरोप लगाया गया कि उसने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद की थी। मुंबई में जिन जगहों पर हमले करने हैं, उन जगहों की रेकी तहव्वुर राणा ने ही की थी। सभी जगह का खाका तैयार करके पाकिस्तानी आतंकवादियों को भी सोपे था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *