शेयर मार्किट

Railway Stock Today: रेलवे स्टॉक Jupiter Wagons कर रहा आज राज

Railway Stock Today: अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं। तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद जरूरी है। क्योंकि एक ऐसा रेलवे स्टॉक है जिस पर नजर रखना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने 10 दिन के अंदर ही दूसरा आर्डर पानी की जानकारी दी है। इसके अलावा कंपनी ने बीते हफ्ते नई लांच की योजना भी दी है। यह बात हो रही है रेलवे स्टॉप जूपिटर वैगंस के बारे में।

रेलवे स्टॉक जूपिटर वैगंस (Railway Stock Today)

दरअसल, रेलवे स्टॉक जूपिटर वैगंस (Jupiter Wagons Share Price) में आज हलचल देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे रेलवे की तरफ से बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। कंपनी द्वारा यह घोषणा कल बाजार बंद होने के बाद की गई है। साथ ही है भी बताया गया है कि यह आर्डर वंदे भारत के व्हील्स से जुड़ा हुआ है। बाजार में बुधवार की बढ़त के बीच जूपिटर वैगंस के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है। स्टॉक 0.23 से गिरकर 3:30 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें: Share Market Tips: स्टॉक मार्किट में beginners के लिए ये बातें जरूरी

कंपनी ने क्या कहा?

बुधवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसकी अनलिस्टेड सब्सिडियरी (nifty today) को वंदे भारत ट्रेन के भी सेट के लिए लेटर आफ इंटेंट हासिल हुआ है। इस आर्डर के तहत कंपनी को 5376 व्हील सेट सप्लाई करने हैं और आर्डर वैल्यू करीब 215 करोड़ रुपए है।

कंपनी के स्टॉक का प्रदर्शन (Railway Best Stock To Buy)

आज बुधवार को कंपनी के स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो स्टॉक 0.23 फीसदी से लेकर गिरावट के साथ 3.30 के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक में गिरावट के बाद रिकवरी भी देखने (sensex today) को मिल रही है। 3 महीने पहले स्टॉक 400 के स्तर के ऊपर था। 14 अगस्त को स्टॉक 314 के स्तर पर पहुंचकर संभला है। अगर आप स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। हमने आपको केवल स्टॉक पर नजर रखने के लिए सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: Share Market Tips: निवेश करने से पहले जान लीजिए 07 जरूरी बातें

डिस्क्लेमर: Varta360 पर दी गई सलाह और विचार विशेषज्ञ के अपने निजी विचार है। अगर आप स्टॉक मार्केट में नए हैं या पहले से ही शामिल है। तो कृपया किसी भी स्टॉक को खरीदने और बेचने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। वेबसाइट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *