देहरादून

Dehradun News: इस साल सड़क पर आखिरी बार दौड़ेंगे VIKRAM?

Dehradun News: राज्य का परिवहन विभाग प्रदेश की राजधानी देहरादून (dehradun) में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कड़े कदम उठाने वाला है। इस साल परिवहन विभाग द्वारा बनाई गई कार्य योजना को धरातल पर उतरने की तैयारी की जा रही है। देहरादून में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने और आमजन को सुविधा व आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। सिटी बसों और विक्रमों (dehradun vikram ban) को बाहर करने  का फैसला किया है। 

शहर में दौड़ेगी सीएनजी बसें 

डीजल बस और विक्रम के स्थान पर अब शहर (Dehradun News) में सीएनजी या इलेक्ट्रॉनिक या ओमनी बस संचालित की जा सकती है। परिवहन विभाग सरकार की “उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति-2024” के अंतर्गत पुरानी बसों को बदलने पर ट्रांसपोर्टरों को 50% सब्सिडी भी देगा। इसके आवेदन भी लिए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड निकाय चुनाव: नगर निकाय चुनाव में 202 नामांकन हुए रद्द

दरअसल, वर्तमान समय में शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 36 इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। लेकिन इनकी कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक प्रतिबस होने की वजह से निजी ट्रांसपोर्टर इन बसों को लाने पर सहमत है। इस वजह से परिवहन विभाग (Uttarakhand News) ने ट्रांसपोर्टरों के लिए सीएनजी बस लाने का विकल्प चुना है। इसमें नई सीएनजी बस लाने पर ट्रांसपोर्टर को 50% सब्सिडी या अधिकतम 15 लख रुपए की मदद सरकार करेगी।

Bobby Panwar: आज नववर्ष के अवसर पर दिनांक 01 जनवरी 2025 को टिहरी लोकसभा संसदीय सीट से सांसद प्रत्याशी रहे एवं उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार सचिवालय प्रशासन द्वारा लंबे समय से पास जारी न करने को लेकर कुछ युवाओं के साथ सचिवालय पहुंचे। सचिवालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद युवा मुख्य द्वार के सम्मुख ही धरने पर बैठ गए। नोटों से भरा सूटकेश लेकर पहुंचे बॉबी पंवार ने कहा कि सचिवालय में बैठे अधिकारी लंबे समय से पास जारी करने से कन्नी काट रहे हैं इसलिए आज मजबूरन अल्टीमेटम देते हुआ धरना दिया जा रहा है । बॉबी पंवार ने कहा कि यदि इसी तरह की परिपाटी जारी रही तो आगे वह अगला कदम उठाएंगे। 

बॉबी पंवार ने सचिवालय प्रशासन के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm dhami) के इशारे पर 5 बजे के बाद पैसों से भरे सूटकेश लेकर आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश देने के भी आरोप लगाए। बॉबी पंवार ने सचिवालय में बैठे अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि अधिकारियों को उनके जूते-चप्पलों से आपत्ति है तो वह जूते-चप्पल उतार के सचिवालय जायेंगे ओर यदि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए धन-बल जुटाने से ही सचिवालय में एंट्री दी जाती है, तो वह पैसों से भरा सूटकेश लेकर भी सचिवालय पहुंचे हैं। इसलिए 5 बजे के बाद वह सचिवालय में पैसों से भरा सूटकेश लेकर एंट्री करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *