Nainital Scooty Accident: वोल्वो और स्कूटी की हुई जोरदार टक्कर!
Nainital Scooty Accident: नैनीताल जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर से किसी की मौत का कारण बन गया। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत घटना सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। अभी तक मृतक स्कूटी सवार की पहचान नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक स्कूटी को किराए पर लेकर आया था। दरअसल वोल्वो बस और स्कूटी में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिस वजह से स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला? (Nainital Scooty Accident)
लालकुआं काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार खेड़ा चौराहे के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि काठगोदाम की तरफ जा रही वोल्वो बस और काठगोदाम से लालकुआं की ओर आ रही स्कूटी के आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। हादसे में स्कूटी सवार बस के अंदर स्कूटी समेत फंस गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों ने और पुलिस ने स्कूटी और युवक को निकालने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। काफी देर बात कटर मंगा कर बस और स्कूटी के पार्ट्स को काटकर युवक को निकाला गया लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था।
यह भी पढ़ें: Nainital News: साथियों की बहादुरी, ग्रामीणों की मदद से बची मजदूरों की जान
तड़पता रहा युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद युवक काफी देर तक तड़पता रहा लेकिन निकल नहीं पाया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक युवक ने काठगोदाम से स्कूटी को किराए पर लिया था। लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह स्कूटी का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: निजी अस्पताल में 19 वर्षीय लड़की की मौत से हुआ बवाल
काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी (Nainital Scooty Accident Today)
काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक युवक की उम्र करीब 28 वर्ष के आसपास है। शव की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। इसके साथ ही किराए पर स्कूटी देने वाले मलिक को बुलाकर जानकारी हासिल की जा रही है।