Allu Arjun Arrest: क्या है ‘पुष्पा’ स्टार की गिरफ्तारी का सस्पेंस? जानें मामला
Allu Arjun Arrest: पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) मूवी से देश-विदेश में छाए अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है। उनकी फिल्म के दौरान मची भगदड़ (allu arjun stampede case)में एक महिला की मौत हुई है। इसी मामले को लेकर हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया है।
क्या होती है गैर इरादतन हत्या?
धारा 299 के तहत हमारे संविधान में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाता है। यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और उसका जिम्मेदार कोई दूसरा व्यक्ति होता है तो ऐसे में यह मामला दर्ज किया जाता है। आमतौर पर एक्सीडेंट और इसी तरह के बाकी मामलों में ऐसे केस दर्ज होते हैं। इसमें यह बताया जाता है कि आरोपी ने प्लानिंग करके हत्या नहीं की है। लेकिन उसे इस बात का अंदाजा था कि उसके इस कदम से सामने वाले की जान जा सकती है। ऐसे मामलों में आरोपी को 10 साल या फिर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। धारा 304 में गैर इरतन हत्या में सजा का प्रावधान मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4: कौन-सी मिस यूनिवर्स लाएगी villain के रोल में तूफान?
क्या ऐसे मामलों में मिलती है जमानत?
इस तरह के मामलों को अलग-अलग तरह से देखा जाता है। इसमें किसी को चोट पहुंचाने के लिए या ऐसा घाव देने के लिए सजा मिलती है। जिसमें सामने वाले की मौत हो सकती है। इस तरह के मामलों में आरोपी को आजीवन कारावास और जुर्माना दोनों लगाया जा सकता है। लेकिन इस तरह के मामलों में जमानत मिलने की संभावना रहती है। इसका मतलब यह है कि अल्लू अर्जुन(Allu Arjun News) कुछ शर्तों के साथ जमानत पर बाहर आ सकते हैं।