नैनीताल

Almora Forest Fire: छड़ा गांव के पास जंगल में लगी आग, लोग बुरी तरह सहमे

Almora Forest Fire: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा गांव के पास थुआ के जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पैठानी और छड़ा गांव की ओर आग के फैलने के डर से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। 

नींद में बैठा है वन विभाग

शाम से जंगल की आग की चपेट में आने के बावजूद भी वन विभाग (Almora News Latest) कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। जंगलों को आग से बचाने के दावे वन विभाग द्वारा किए जा रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। रविवार को हाईवे पर छड़ा गांव से सटे हुए थुआ का जंगल आग की चपेट में आ गया है। 

आग से दहशत में आए ग्रामीण

आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण (nainital news) कर लिया। भीषण रूप से फैली आग की लपटों को देखकर छड़ा गांव और पैठानी गांव के ग्रामीण लोग दहशत में आ गए हैं। कुछ ही देर में आग ने जंगल के बड़े हिस्से को भी चपेट में ले लिया है।

Champawat: वन विभाग ने आखिर क्यों अज्ञात बारातियों पर लगाया आरोप?

वन संपदा जलकर हुई राख (Almora Forest Fire)

बड़ी संख्या में आज की लपटों में आकर वन संपदा (uttarakhand forest fire) जलकर राख हो गई है। इसके अलावा जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंचाने का अंदेशा है। आग की लपटे कहीं गांव की तरफ ना बढ़ जाए इसके लिए ग्रामीणों ने घरों के आसपास पानी का छिड़काव भी किया है। साथ ही आसपास पड़ी हुई घास भी हटा दी है। वन विभाग का पता नहीं लेकिन ग्रामीण आग की निगरानी में जुटे हुए हैं। बीते दिन सूरज ढलने के साथ ही जंगल धधकने (thua forest fire) का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बावजूद वन विभाग (uttarakhand forest department) के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कोई भी कार्रवाई नहीं की है ऐसा ग्रामीणों का कहना है।

Haridwar Crime: बुजुर्ग पिता को बेटे को डाटना पड़ा भारी, बेटे ने उठाया बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *