Almora: पपड़ी की तरह उखड़ी सड़क! आखिर क्यों बजट का हो रहा दुरुपयोग?
Almora: अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मदद से सड़कों का चौड़ीकरण, डामरीकरण किया जा रहा है। जिसमें अधिकारियों की अनदेखी के कारण घटिया सड़क निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता ने इसका विरोध सड़कों में उतरकर किया है। दन्या-आरा-सल्फड मोटर मार्ग के तो सबसे बुरे हाल है। क्योंकि इस सड़क का डामर बच्चों के हाथों से ही उखड़ रहा है। कांग्रेस ने भी इस घटिया सड़क निर्माण (Almora) का विरोध किया है।
पपड़ी की तरह उखड़ रही सड़क
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने विभाग पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सरकार विकास कार्यों में सरकारी बजट का दुरुपयोग कर रही है। इसका एक उदाहरण जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़कों के डामरीकरण की खानापूर्ति किया जाना है। जिसमें दन्या-आरा-सल्फड मोटर मार्क भी शामिल है।
Nainital: युवती के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने वाला शिक्षक हुआ गिरफ्तार
कांग्रेस नेता ने मौके पर क्या निरीक्षण
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वह उत्तराखंड को बर्बादी के कगार से बचाए। लेकिन फिर भी सड़क बनाने में सभी मानकों को ताक पर रख दिया गया है। डामर की मोटाई और चौड़ाई ठीक नहीं है। इसको लेकर समाज में अनेक अफवाहे फैल रही हैं, जिसमें सरकार के ऊपर भी आक्षेप लगा रहे हैं। इसे राजनीतिक लोगों की छवि भी खराब हो रही है।
कुंजवाल ने की कार्रवाई की मांग (Almora News)
गोविंद सिंह कुंजवाल ने विभाग से कहा है कि इस मामले की तुरंत जांच करें। जहां पर कमियां हैं उन्हें दुरुस्त करें। जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की गलती है उन्हें दंडित किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई और गलतियों को सुधारा नहीं गया तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर वह आगे की कार्रवाई खुद करेंगे। जिसके लिए विभाग जिम्मेदार होगा।
Haridwar: सास को कमरे में बंद कर प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन
विभाग द्वारा दिया गया बयान
सड़क निर्माण कर रही पीएम जी एस ए के सिंचाई खंड के ए ई कैन सती ने बयान दिया कि ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की डामर करने से पहले मिट्टी की सफाई नहीं की गई। इस संदर्भ में जांच की जा रही है। सड़क निर्माण में जहां पर भी कमियां पाई जाएगी, उसे ठीक कर लिया जाएगा।