Amit Shah to DMK: गृहमंत्री अमित शाह के बयान ने संसद में मचाया बवाल
Amit Shah to DMK: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सरकार को खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने डीएमके सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी में मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों का तमिल में अनुवाद करना और इसको लागू करने का का साहस नहीं है।

भाषा को लेकर उठे विवाद पर बोले अमित शाह (Amit Shah latest news)
संसद में भाषा को लेकर उठे विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह ने बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि, “ डीएमके में मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों का तमिल (Tamil Language Dispute) भाषा में अनुवाद करने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार उनकी पार्टी सत्ता में आ जाए तो वह इन पाठ्यक्रमों का तमिल में अनुवाद सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जब हम सरकार बनाएंगे तो हम मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों का तमिल भाषा में अनुवाद करेंगे।
Job Update: BHU में नौकरी, इंतजार कैसा? अभी अप्लाई करें!
डीएमके ध्यान भटका रही है (Amit Shah to DMK)
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि डीएमके जनता का ध्यान भटका रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई करने में डीएमके की अनिच्छा भ्रष्टाचार को छिपाने की उसकी मंशा से उपजी है। आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आप अपना भ्रष्टाचार छुपाना चाहते हैं। भाषा पर व्यापक बहस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने इस बात पर भी जोड़ दिया की हिंदी किसी भी भाषा के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रही है। उन्होंने दोहराया कि हिंदी भाषा सद्भाव को बढ़ावा देती है। हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की साथी है।
Uttarakhand: भाजपा ने पहाड़वाद और मैदानवाद कर लोगों को आपस में बांटा
सभी भाषाओं को मजबूत बनाती है हिंदी (Tamil Language Dispute)
गृहमंत्री अमित शाह (amit shah controversial statement) ने कहा की हिंदी सभी भारतीय भाषाओं को मजबूत बनाती है और सभी भारतीय भाषाएं हिंदी को मजबूत बनाती है। मैं कुछ कहना चाहता हूं ताकि भाषा के नाम पर देश को बांटने वालों को अपना एजेंडा पूरा न करने दिया जाएं।
राजभाषा विभाग के अंतर्गत नरेंद्र मोदी सरकार ने एक भारतीय भाषा अनुभाग की स्थापना की है जो सभी भारतीय भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, पंजाबी, असमिया, बंगाली, सभी भाषाओं के प्रयोग को बढ़ाने के लिए काम करेगा।