Assam Girl Drowned: रोस्मिता होजाई मौत मामले में चैट से मिला सुराग
Assam Girl Drowned: असम के दिमा हसाओ जिले की रहने वाली 25 साल की रोस्मिता होजाई की लाश ऋषिकेश में गंगा नदी में मिली है। वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रोस्मिता 5 दिन पहले ही ऋषिकेश से लापता हुई थी। वह रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने दिल्ली गई थी और उसके बाद वह अपने दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी।
फूलचट्टी इलाके के पास मिली लाश (Assam Girl Drowned)
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने फूलचट्टी इलाके के पास गंगा जी से उसका शव (rosmita hojai case) बरामद किया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका लग रही है। फिलहाल जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: बस में अचानक आग लगी, यात्री चीखते हुए निकले बाहर
व्हाट्सएप चैट से मिला सुराग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि- ” लापता महिला रोस्मिता होजाई (Assam Girl Drowned In Rishikesh) का शव एसडीआरएफ टीम ने गंगा से बरामद किया। हमें उसके शरीर पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टि में ऐसा लग रहा है कि जैसे उसने खुद ही अपनी जान ली है। हमें उसकी व्हाट्सएप चैट में कैरियर को लेकर निराशा की बातें मिली है। ऐसा लग रहा है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थी। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Dengue in Dehradun: देहरादून में शुरू हुआ डेंगू का आतंक! रखें सावधानी
क्या है पूरा मामला? (Rishikesh News)
दरअसल रोस्मिता होजाई (rosmita hojai) 6 जून को अपने दोस्त हेमंत शर्मा और अन्य के साथ दिल्ली से ऋषिकेश आई थी। तीनों ने कैंपिंग की प्लानिंग की थी और होटल में ही रह रहे थे। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोस्तों ने 6 जून की शाम को ही पुलिस थाने में रोस्मिता की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर आई थी। पुलिस का कहना है कि दोनों दोस्तों को नहीं पता था कि रोस्मिता होजाई कहां है। स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी थी कि एक महिला शिवपुरी के पास गंगा में डूब रही है। इस घटना के अगले दिन रोस्मिता होजाई के घर वालों ने भी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई।