Atul Subhash Case: 24 पन्नों में सिमटी बेवफा बीवी और टूटे सपनों की कहानी
Atul Subhash Case: शादी के बंधन को एक पवित्र बंधन माना जाता है। लेकिन शादी में लिए गए सात फेरों के सफर की आखिरी मंजिल मौत हो,तो कोई भी शादी नहीं करेगा। ऐसा ही कुछ यूपी के जौनपुर में रहने वाले अतुल सुभाष के साथ हुआ है। अतुल ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। 34 वर्षीय अतुल सुभाष बेंगलुरु में बतौर इंजीनियर नौकरी कर रहे थे। अपनी पत्नी से तंग आकर अतुल ने बेंगलुरु के मरथाहल्ली के अपने घर में फांसी लगा ली। अतुल ने आत्महत्या(Atul Subhash Suicide) से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इन पन्नों में अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना का दर्द बयां किया है।
2019 में हुई थी अतुल की शादी
जौनपुर अतुल सुभाष पेशे से AI इंजीनियर थे।अतुल (Atul Subhash Case)की शादी साल 2019 में घर के पास रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी। की शुरुआत में सब सही था लेकिन कुछ दिनों बाद ही निकिता (Nikita Singhania )बेंगलुरु से वापस जौनपुर आ गई थी। शादी के शुरुआत में सब कुछ सही था लेकिन कुछ दिनों बाद निकिता बेंगलुरु से वापस जौनपुर आ गई थी। इसके बाद अचानक से निकिता और उसके घर वालों ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस कर दिया था। निकिता और उसके घर वालों ने अतुल को इतना परेशान किया कि 5 साल में अतुल ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें : Mamta Banerjee: “बंगाल-बिहार पर कब्जा, और हम लॉलीपॉप खाएंगे?”
सुसाइड से पहले शूट किया वीडियो
अतुल ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था। अतुल ने बताया कि उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर ने उसे पैसे ऐंठने के लिए बड़ी साजिश रची थी। पैसों के लालच में आकर निकिता और उसके घर वाले इतना गिर गए की उन्होंने अतुल और उसके परिवार को झूठे केस में फंसा दिया। अतुल वीडियो में कहा कि 2 सालों में अब तक कोर्ट में 120 तारीख है लग चुकी है। जिसकी वजह से अतुल 40 बार खुद बेंगलुरु से जौनपुर पेशी के लिए जाता रहा। अतुल के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कोर्ट तारीख पर तारीख दे रहा था लेकिन कुछ हल नहीं निकल रहा था। इस परेशानी से अतुल तंग आ चुका था।
दहेज से लेकर हत्या करने की कोशिश का केस दर्ज
निकिता नेअतुल और उसके माता-पिता के साथ-साथ भाई पर हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा, अननेचुरल इंटिमेसी और दहेज लेने जैसे झूठे आरोप लगाए थे। इन आरोपों में ज्यादातर ऐसी धाराएं हैं जिनमें बेल मिलना बेहद मुश्किल है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे निकिता ने अतुल से 3 करोड रुपए का गुजारा भत्ता भी मांगा था। पैसों के लालच में निकिता इतना गिर गई कि उसने अतुल को बच्चे का चेहरा तक नहीं देखने दिया। वीडियो में अतुल ने बच्चे को उसके माता-पिता और भाई को सौपने की मांग की है।
अतुल ने लगाया जज पर गंभीर आरोप
एट तुमने वीडियो में कहा कि जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने केस निपटान के लिए पांच लाख रुपए मांगे। लेकिन जब उसने घुस नहीं दी तो फैमिली कोर्ट के जज ने बच्चों के लिए 40,000Rs प्रति माह भरण पोषण का आदेश पारित कर दिया। शर्मनाक बात यह है कि जब अतुल ने जज के सामने पत्नी पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया तो जज भी हंस पड़ी।