मनोरंजन

Baaghi 4: कौन-सी मिस यूनिवर्स लाएगी villain के रोल में तूफान?

Baaghi 4: हरनाज कौर संधू  2021 में मिस यूनिवर्स बनी थी। अब वह बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। हरनाज टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। आज बागी 4 के मेकर्स ने हरनाज कौर सिंधु का नाम फाइनल किया है। नाडीयाडवाला ग्रैंडसन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हरनाज कौर संधू की तस्वीर पोस्ट करते हुए पुष्टि की है, कि वह उनकी बागी 4 टीम में शामिल हो रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मिस यूनिवर्स से लेकर बागी यूनिवर्स तक। पेश है हमारी नई एनजीटैलेंट, बागी 4 में रिबेल लेडी हरनाज संधू। 

पंजाबी मूवी में अभिनय कर चुकी है हरनाज (harnaaz sandhu baaghi 4)

हरनाज कौर सिंधु पहले भी अभिनय कर चुकी है। एक्ट्रेस ने साल 2022 में पहले पंजाबी भाषा की फिल्म “भाई जी कुट्टंगे” और “यारां दियां पौन बारां”(2023) में एक्टिंग की थी। अब वह बागी 4 में धमाल मचाने आ रही है। 

यह भी पढ़ें : Bollywood: फिल्म एक्ट्रेस के बेटे का मर्डर, दोस्तों के बयान से पुलिस हैरान

संजय दत्त आशिकी विलेन के रोल में आएंगे नजर

हरनाज से पहले मेकर्स (baaghi 4) ने संजय दत्त(sanjay dutt) का पोस्टर जारी किया था। 9 दिसंबर को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त का पोस्टर हर एक आशिक एक विलन है, कैप्शन के साथ पोस्ट किया था। पोस्टर में संजय दत्त एक सिंहासन पर बैठे हुए हैं और उन्होंने एक बेजान महिला को अपनी गोद में लिया हुआ है। संजय दत्त के चेहरे पर दर्द के साथ बदले की भावना भी नजर आ रही है। संजय दत्त का एक ही समय पर आशिक और विलन वाला किरदार देखने में काफी मजा आने वाला है। 

टाइगर श्रॉफ के साथ अन्य तीन कलाकारों का खुलासा

बागी 4 के मेकर्स ने अब तक चार मुख्य कलाकारों (baaghi 4 cast) का खुलासा कर दिया है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ सोनम बाजवा और हरनाज संधू पर्दे पर नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी फिल्म 5 सितंबर 2025(baaghi 4 release date) को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *