Bank Holidays January 2025: जनवरी में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
Bank Holidays January 2025: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2025 में बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। दरअसल भारत में विभिन्न राज्यों में बैंकों की छुट्टियां त्योहारों के कारण अलग-अलग होती है। जनवरी 2025 में चार रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार, गुरु गोविंद सिंह की जयंती, मकर संक्रांति, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रकाश पर्व के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
26 जनवरी को भी बैंकों की छुट्टी (bank holidays in january 2025) रहती है। लेकिन इस बार 26 जनवरी रविवार के दिन है, इस वजह से पूरे देश में बैंक की छुट्टी एक जैसी ही रहेगी। आगे पढ़ते हैं कि जनवरी महीने में किन-किन तारीखों को बैंकों की छुट्टियां रहेगी।
Bank Holidays January 2025-
1 जनवरी, 2025 को आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, कोहिमा, ईटानगर, कोलकाता और शिलांग में नए साल के दिन या न्यू सॉन्ग या नामसांग के दिन बैंक बंद है।
2 जनवरी, 2025 को आइजोल, गंगटोक में नामसांग/ नए साल के उपलक्ष में बैंक बंद रहेंगे।
6 जनवरी, 2025 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
11 जनवरी, 2025 को मिशनरी दिवस के अवसर पर आइजोल और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
14 जनवरी, 2025 को मकर संक्रांति/ उत्तरायण पुण्यकाल/ पोंगल/ माघे संक्रांति पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक,लखनऊ, हैदराबाद, ईटानगर और कानपुर में बैंक बंद रहेंगे।
15 जनवरी, 2025 को तिरुवल्लुर दिवस मनाने के लिए चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
16 जनवरी, 2025 को उजागर तिरुनेलवेली के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
23 जनवरी, 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्र साई जयंती के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ रहेंगी उपलब्ध (January Bank Holidays)
ग्राहकों को छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का पूरा अवसर आपको मिलेगा। यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस), मोबाइल बैंकिंग ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लेनदेन चालू रहेगा। उपयोगकर्ता बिना किसी बाधा के धन हस्तांतरण, बिलों का भुगतान और खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं।