Bigg Boss 18 से Vivian और बीवी Nouran का वीडियो हुआ लीक
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 शो में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया गया। इस दौरान घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट के घर वाले भी उनसे मिलने आए। इनमें चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह सभी की माँ अपने बच्चों से मिलने आई। इसके अलावा शिल्पा शिरोडकर की बेटी और करणवीर मेहरा की बहन भी उनसे मिलने पहुंची। विवियन डसेना (Vivian Dsena) की वाइफ और बेटी भी बिग बॉस के घर में आए। सभी कंटेस्टेंट अपने घर वालों के साथ समय बिता रहे थे। इसी दौरान विवियन और उनकी पत्नी नौरान अली का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विवियन और नौरान अली का वीडियो हुआ वायरल (Vivian Dsena Wife Viral Video)
विवियन से मिलने उनकी बीवी नौरान(Nouran Aly) और बेटी बिग बॉस (Bigg Boss 18) हाउस में आई। लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी बेटी घर से चली गई। विवियन की वाइफ नौरान एक दिन के लिए घर में रुक गई। नौरान को देखते ही विवियन इमोशनल हो गए और रोने लगे। घर में आने पर उनकी बीवी ने सभी कंटेस्टेंट के साथ मौज मस्ती भी की।
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap ने bollywood के बड़े एक्टर्स पर उठाई उंगली
इन सब के बीच विवियन अपनी पत्नी के साथ क्वालिटीज टाइम स्पेंड करते हुए भी नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल रात के समय विवियन और उनकी पत्नी एक ही बेड पर सोए हुए नजर आए। इसके बाद दोनों कंबल ओढ़ लेते हैं। पति-पत्नी का यही वीडियो (Vivian Dsena intimate video viral) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#VivianDsena apni wife ke sath SAMIKRAN bnane ki koshish krte hue?
— Dr. Vivek Sangwan (PhD) (@imviveksangwan) January 1, 2025
Vivian bhai 18 din baad ghar he jana hai, sabar krlo 😂#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 #KaranVeerMehra #ChumDarang #KashishKapoor #EishaSingh #ChahatPandey #ShrutikaArjun #AvinashMishra #ShilpaShirodkar #RajatDalal pic.twitter.com/9zIaeYCLP9
हालांकि, यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर बनाई गई है। इसलिए VARTA360 का इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है।