राजनीति

Bihar Elections: बिहार SIR और वोट चोरी पर सड़क से संसद तक घमासान

Bihar Elections: बिहार एसआईआर और वोट चोरी के आरोपों पर सड़क से संसद तक घमासान मचा हुआ है। राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाकर सियासी बम फोड़ दिया है। इन सभी का जवाब देने के लिए चुनाव आयोग खुद सामने आ गया है। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों के लगातार विरोध के बीच चुनाव आयोग ने बीते दिन रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके हर सवालों के जवाब दिए हैं।

इलेक्शन कमीशन के बयान (Bihar Elections)

निर्वाचन आयोग ने विपक्ष के आरोपों को गलत बताया है। चुनौती दी कि अगर आपके आरोप सही लग रहे हैं तो हलफनामा दीजिए वरना देश से माफी मांगे।

क्यों है एसआईआर की जरूरत?

चुनाव आयोग ने बताया कि पिछले 20 साल से हर साल रिवीजन होता है। जिसमें इंटेंसिव रिवीजन नहीं हुआ है। इससे पहले भी यह होता था। अब तक 10 से ज्यादा बार एसआईआर हुआ है। एसआईआर में वोटर लिस्ट का टोटल रिवीजन होता है क्योंकि सभी दलों की शिकायतें आती थी कि वोट बढ़ गए और वोट कट गए। यह भी शिकायत आई थी कि कई लोग शहर में चले गए और वोट कटवाने की भी दिक्कत होती है। वह परेशान होते हैं। उन सभी को हम एक रास्ता देते हैं।

यह भी पढ़ें: Shashi Tharoor: थरूर और दिग्विजय सिंह में छिड़ी भगवान कृष्ण पर जंग

गांव से शहर जाने वालों की समस्या (Bihar Elections)

जब कोई गांव छोड़कर शहर जाता है तो वहां भी वोट बनवा लेता है। इसका एक ही तरीका होता है की स्पेशल इंटेंसिव वोटर रिवीजन हो जिसमें बीएलओ डोर टू डोर जाते हैं। 90,000 बीएलओ (Bihar SIR matter) 7 करोड़ 89 लाख लोगों के घर गए। जो लोग मृत पाए गए, किसी का नाम दो जगह था और 7.4 लाख फॉर्म वापस मिले हैं।

राहुल गांधी ने फिर लगाया आरोप

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा, हमने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है। काफी लोगों को लंबे समय से शक है कि हमारे वोटो की चोरी हो रही है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव हुए और INDI गठबंधन जीत गया। लेकिन, 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हुए और इस राज्य (politics news) में उनके गठबंधन ने माहौल बदल दिया और हमारा गठबंधन कहीं दिखाई नहीं दिया। जब हमने जांच की तो पता चला कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के बाद 4 महीने में कोई जादू करके एक करोड़ नए वोटर बना लिए। जहां भी नए वोटर आए वहां बीजेपी जीत गई। और हमारे वोट कम नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: Anurag Thakur: सोनिया गांधी के नाम की वोटर लिस्ट पर हुआ घमासान

विधानसभा में भी सही वोट मिले (rahul gandhi)

INDI गठबंधन को विधानसभा में भी उतने ही वोट मिले जितने लोकसभा में मिले थे। इसके अलावा भाजपा को सारे नए वोटर मिल गए और इस पर हमें शक हुआ। हमने चुनाव आयोग से कहा कि हमें समझाएं कि यह एक करोड़ वोटर आय कहां से? आखिर यह लोग कौन है? चुनाव आयोग कहता है कि हम नहीं समझाएंगे। हमें आपको (election commission of india) समझाने की जरूरत नहीं है। फिर हमने उनसे कहा कि आपने सीसीटीवी लगवाए हैं। कानूनन तौर पर जो भी पार्टी सीसीटीवी मांगेगा उसे सीसीटीवी कैमरे देने होंगे मगर वह कहते हैं कि हम सीसीटीवी भी नहीं देंगे।

राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच यह मामला लगातार गरमाता जा रहा है। जनता इस कश्मकश में फंसी है कि आखिर सही कौन है और गलत कौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *