Bobby Panwar पैसे लेकर सचिवालय पहुंचे,CM पर साधा निशाना
Bobby Panwar: आज नववर्ष के अवसर पर दिनांक 01 जनवरी 2025 को टिहरी लोकसभा संसदीय सीट से सांसद प्रत्याशी रहे एवं उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार सचिवालय प्रशासन द्वारा लंबे समय से पास जारी न करने को लेकर कुछ युवाओं के साथ सचिवालय पहुंचे। सचिवालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद युवा मुख्य द्वार के सम्मुख ही धरने पर बैठ गए। नोटों से भरा सूटकेश लेकर पहुंचे बॉबी पंवार ने कहा कि सचिवालय में बैठे अधिकारी लंबे समय से पास जारी करने से कन्नी काट रहे हैं इसलिए आज मजबूरन अल्टीमेटम देते हुआ धरना दिया जा रहा है । बॉबी पंवार ने कहा कि यदि इसी तरह की परिपाटी जारी रही तो आगे वह अगला कदम उठाएंगे।
बॉबी पंवार ने मुख्यमंत्री धामी पर साधा निशाना (Bobby Panwar)
बॉबी पंवार ने सचिवालय प्रशासन के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm dhami) के इशारे पर 5 बजे के बाद पैसों से भरे सूटकेश लेकर आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश देने के भी आरोप लगाए। बॉबी पंवार ने सचिवालय में बैठे अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि अधिकारियों को उनके जूते-चप्पलों से आपत्ति है तो वह जूते-चप्पल उतार के सचिवालय जायेंगे ओर यदि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए धन-बल जुटाने से ही सचिवालय में एंट्री दी जाती है, तो वह पैसों से भरा सूटकेश लेकर भी सचिवालय पहुंचे हैं। इसलिए 5 बजे के बाद वह सचिवालय में पैसों से भरा सूटकेश लेकर एंट्री करेंगे।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand University: पढ़ाई के साथ कमाई का मौका दे रही यूनिवर्सिटी
आम नागरिकों को आसानी से पास नहीं हो रहा जारी- त्रिभुवन सिंह चौहान
बॉबी पंवार ने सचिवालय पास जारी करने की प्रक्रिया को शिथिलिता प्रदान करते हुए आम नागरिक के प्रवेश करने की बात कही जिससे आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान हो सके। केदारनाथ विधानसभा से उपचुनाव लड़ चुके त्रिभुवन सिंह चौहान ने कहा कि वह केदारघाटी की कुछ समस्याओं को लेकर सचिवालय के उच्चाधिकारियों से मुलाकात करने आए हैं किंतु सचिवालय द्वारा रोके जाने एवं पास प्रक्रिया को अत्यंत जटिल बना दिया गया है जिससे आम नागरिकों को आसानी से पास जारी न होने से वह उच्चाधिकारियों के सम्मुख समस्याऐं नहीं रख पाते हैं।
सचिवालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर बॉबी पंवार के साथ कुछ युवा संविधान की मूल प्रतियां लेकर भी सचिवालय के सम्मुख धरना दे रहे हैं। इस मौके पर उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह, देहरादून जिलाध्यक्ष जसपाल चौहान, बिट्टू वर्मा,नवीन चौहान,अखिल तोमर, संजय चौहान,विशाल चौहान आदि मौजूद रहे।
सचिलवालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठे बॉबी पंवार एवं अन्य युवाओं को मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी जी ने वार्ता के लिए अंदर बुलाया तथा युवाओं की समस्त मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव से मुलाकात करने वालों में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार,त्रिभुवन सिंह चौहान, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल,प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह, जसपाल सिंह चौहान, संजय चौहान मौजूद रहे।