BSF Jobs Latest: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 1,121 पदों पर निकाली भर्ती
BSF Jobs Latest: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 1,121 पदों पर भर्ती निकाली है। जो लोग बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। अगर आप भी उनमें से एक है तो खबर को आखिर तक पढ़ें या फिर अपने इच्छुक साथी को भेजें।
BSF भर्ती 2025 (BSF Jobs Latest)
जो लोग सरकारी नौकरी और देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए बीएसएफ सुनहरा मौका लेकर आया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आप बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: SBI Jobs: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने निकाली 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
किन पदों पर निकली भर्ती?
बीएसएफ ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन 16 अगस्त से 22 अगस्त तक रोजगार समाचार में प्रकाशित किया है। इसके तहत हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पदों को भरा जाएगा। यह दोनों पोस्ट सीमा सुरक्षा में अहम रोल निभाती है। अगर आप टेक्निकल फील्ड में रुचि रखते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए ही है।
पढ़ाई में क्या जरूरी? (BSF Jobs Latest Notification)
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट्स होने चाहिए और मार्क्स कम से कम 60% होने चाहिए या फिर दसवीं के बाद 2 साल की आईटीआई डिग्री होनी चाहिए जिसमें रेडियो, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक, जनरल इलेक्ट्रॉनिक या डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे कोर्स शामिल हो।
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए 12वीं पास चाहिए जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 60% मार्क्स होने चाहिए या दसवीं के बाद 2 साल की आईटीआई डिग्री जिसमें रेडियो, टेलीविजन, जनरल इलेक्ट्रॉनिक सेट, आईटी एंड डाटा एंट्री ऑपरेटर इक्विपमेंट मेंटिनेस कंप्यूटर हार्डवेयर या फिर मेकाट्रॉनिक्स जैसे कोर्स शामिल हो।
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव ने की भविष्यवाणी! कहा- राहुल बनेंगे पीएम
उम्र सीमा
- अगर आप जनरल केटेगरी से हैं तो उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
- अगर बैकवर्ड क्लास वालों के लिए 18 से 28 साल तक की उम्र।
- शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल्ड ट्राइब कैटेगरी के लिए लोगों के लिए 18 से 30 साल तक की उम्र सीमा है।
- उम्र की गणना एक अगस्त 2025 के आधार पर होगी।
कितनी मिलेगी सैलरी? (Government Job)
नौकरी में सैलरी हर महीने 25,500 से लेकर 81,000 तक होगी। यह सैलरी लेवल-4 के तहत आती है। इसके अलावा बीएसएफ में कोई और अलाउंस मिलते हैं जैसे डीआरए और दूसरी सुविधाएं। आपको अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ सिक्योरिटी भी मिलेगी।
ऐसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए सीधे बीएसएफ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन फॉर्म भरें। अपनी सारी जानकारी ध्यान से डालें और अपनी क्वालिफिकेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा कर दें। फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट रखें और नोटिफिकेशन में दी गई डेट चेक कर ले ताकि लास्ट डेट से पहले सब काम हो जाए।