नौकरीशिक्षा

Career Tips: 12th में Fail होने पर छोड़ो उदासी, शुरू करो part-time job

Career Tips: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट आ चुका है। कुछ छात्रों ने अच्छे नंबरों से कक्षा पास की है तो कुछ को फिलहाल सपोर्ट की जरूरत है। अगर आप या आपके आसपास कोई छात्र-छात्रा 12वीं में फेल हुए हैं तो, उनकी परेशानी को और न बढ़ैते हुए उन्हें सही सलाह दें। यह दुनिया केवल नंबरों से नहीं, स्किल से भी चलती है। अगर आप 12वीं कक्षा में इस बार फेल हो गए हैं तो आपके लिए कुछ बेहतरीन part-time job है। जो आप अभी से शुरू कर सकते हैं और अपने मन को बहलाकर आगे के लिए तैयारी कर सकते हैं। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर (data entry operator job)

अगर आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है तो आप आसानी से डाटा एंट्री (data entry operator) का काम कर सकते हैं। 

Skill: स्किल की बात करें तो आपको टाइपिंग आनी चाहिए। इसके अलावा आपको MS Excel और MS Word भी आना चाहिए। 

Salary: डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर आप महीने में ₹8000 से ₹15000 कमा सकते हैं।

Platform: Internshala और Indeed जैसी अन्य वेबसाइट पर जाकर आप नौकरी ढूंढ सकते हैं। 

सोशल मीडिया असिस्टेंट

अगर आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक पर reel बनाने का शौक है। तो आप छोटी कंपनी के लिए कंटेंट (social media assistant job) बना सकते हैं। 

Skill: आपको Canva आना चाहिए, कैप्शन लिखना आना चाहिए और reels को edit करना आना चाहिए। 

Salary: आप महीने में ₹5000 से लेकर ₹12000 कमा सकते हैं। 

Platform: Fiverr, Upwork, Internshala

वॉइस ओवर आर्टिस्ट

अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप यूट्यूब चैनल, Reel या ऑडियो बुक्स के लिए अपनी आवाज में वॉइस ओवर (voice over jobs) कर सकते हैं। 

Skill: आपकी आवाज साफ होनी चाहिए और आपके मोबाइल में रिकॉर्डिंग एप्स होने चाहिए। जैसे- Audacity, Bandlab

Salary: आप ₹500/ प्रोजेक्ट से लेकर ₹5000/ प्रोजेक्ट कमा सकते हैं।

Platform: voices.com, freelancer या instagram पर आप अपना पेज (voice over artist job) बना सकते हैं। 

Balochistan की आजादी से भारत को कैसे मिलेगी जीत? एक क्लिक में पढ़े

होम ट्यूटर (home tutor jobs)

आप पांचवी से आठवीं तक के बच्चों को घर पर पढ़ा सकते हैं। ज्यादातर बच्चों के पेरेंट्स को आसपास का रहने वाला home tutor चाहिए होता है। 

Skill: आपको हिंदी, इंग्लिश और maths आनी चाहिए। इसके अलावा बेसिक विज्ञान भी आना जरूरी है। 

Salary: आप महीने में ₹2000 ₹10000 तक कमा सकते हैं।

Platform: आसपास के कोचिंग सेंटर्स, Urban Pro, Superprof

डिलीवरी एग्जीक्यूटिव (Swiggy, Zomato, Amazon)

अगर आपके पास साइकिल या दो पहिया वाहन है तो आपके लिए ऑप्शन तुरंत इनकम (Delivery Executive) बनाने के लिए बहुत बेहतरीन है। 

Skill: स्किल की बात करें तो आपको टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए और वाहन चलाना आना चाहिए। 

Salary: आप पार्ट टाइम में यह काम करके महीने में ₹12,000 से ₹20,000 कमा सकते हैं। साथ में आपको incentive भी मिल सकता है। 

Platform: Swiggy, Zomato, Amazon

यूट्यूब शॉट्स/ रील क्रिएटर

अगर आपको बोलना, लिखना और वीडियो एडिट करना पसंद है तो आप अपना छोटा कंटेंट पेज भी बना सकते हैं। हालांकि इसमें समय लगता है। लेकिन, शुरुआत करने के लिए आपको अपना फोन चाहिए। जिसमें आप खबरें, मोटिवेशनल कंटेंट या एंटरटेनमेंट संबंधित विषयों पर वीडियो (Youtube Shots/ Reels Creator) बना सकते हैं। 

Skill: आपको अच्छे से बोलना आना चाहिए और आपके पास बेसिक वीडियो एडिटिंग एप जैसे VN, Capcut या Inshot होना चाहिए। 

Salary: इनकम की बात करें तो शुरुआत में कम होगी लेकिन बाद में बड़ी ब्रांड के साथ मिलकर काम (Career Tips) करने पर ज्यादा हो सकती है। 

फ्रीलांस फोटोग्राफर या वीडियोग्राफी

आप फंक्शंस या प्रोडक्ट फोटोग्राफी (Freelance Photographer or Videographer) का काम लोकल बिजनेस के लिए कर सकते हैं। अगर आपके पास फोन है और उसमें अच्छा कैमरा है तो आप फोन से भी यह काम कर सकते हैं। 

Skill: आपको बेसिक फोटोग्राफी स्किल आनी चाहिए और एडिटिंग एप्स use करना आना चाहिए। 

Salary: इस काम को करने पर आपको ₹500 से लेकर ₹2000 per shoot मिल सकता है। 

Highest Paying Jobs: ये 05 करियर बनाएंगे आपको करोड़पति!

अब आपके दिमाग (Career Tips) में एक सवाल आ रहा होगा कि यह सब काम करते हुए हमें 12वीं की पढ़ाई भी करनी है। इसका सॉल्यूशन भी हमारे पास है-

  • आप 12वीं की तैयारी जारी रखें और अगला अटेम्प्ट confidence के साथ दें। 
  • ऑनलाइन स्किल्स कोर्सेज करें जैसे Canva, MS Office, वीडियो एडिटिंग और स्पोकन इंग्लिश। 
  • छोटी जगह से इंटर्नशिप जरूर करें। ऐसा करने पर आपको एक्स्पोज़र पहले मिल जाएगा और आपका रिज्यूम भी अच्छा बिल्डअप होगा। 
  • अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस बनाए रखें और याद रखें कि फेल होना हार मानने से अलग होता है। 

12वीं में फेल होना अंत नहीं है बल्कि एक नए सफर की शुरुआत है। घर में बैठकर उदास होने से अच्छा आप part time job से एक्सपीरियंस ले सकते हैं और खुद को फाइनेंशली भी सपोर्ट कर सकते हैं। बस आपको अपने ऊपर भरोसा रखना है और सीखते रहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *