उत्तराखंड

Chamoli Army Bus Accident: सेना के जवानों की बस पलटी! रिस्क से भरा मार्ग

Chamoli Army Bus Accident: उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह हादसा हो गया। दरअसल, बदरीनाथ हाईवे पर आर्मी के जवानों को ले जा रही बस पलट गई। गनीमत रही कि किसी भी जवान को कुछ नहीं हुआ। सभी को हल्की चोटें आई है। यह बस हादसा सोनल के समीप हुआ है।

सेना के जवानों की बस पलटी (chamoli army bus accident)

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह आर्मी के जवानों (chamoli road accident today) को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया था। नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था। क्योंकि पहाड़ी की दूसरी तरफ गहरी खाई थी। सभी लोग जोशीमठ से रायवाला की ओर जा रहे थे।

chamoli army bus accident

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: नीलकंठ मंदिर बन सकता है हादसे का अगला हॉटस्पॉट

कुछ को आई हल्की-फुल्की चोटें

जोशीमठ से चली सेना के जवानों की बस सोनल (chamoli army jawan bus accident) के पास ही पहुंची थी। तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में कुछ जवानों को हल्की-फुल्की चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने बस पलटने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से सभी जवानों को बस से बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें चोट आई थी उन्हें 108 आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। फिलहाल सभी का उपचार चल रहा है।

रिस्क से भरा सड़क मार्ग (chamoli latest news)

चमोली उत्तराखंड का पूर्ण रूप से पहाड़ी जिला है। यहां का रास्ता कुछ इस तरह है कि एक तरफ पहाड़ है तो दूसरी तरफ नदी और खाई है। ऐसे में यहां वाहन चलाना बहुत चुनौतीपूर्ण है। बारिश के कारण दिक्क्तें और बढ़ गई है क्योंकि जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हो रही है। जिस वजह से यह रास्ता रिस्क से भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Dehradun Cyber Fraud: साइबर ठगी में फंसा बैंक कर्मी! 37 लाख से धोया हाथ

अल्मोड़ा में हुआ हादसा

आज सुबह अल्मोड़ा (almora car accident today) जनपद के भतरोंजखान खाना खाना क्षेत्र में भी सड़क हादसा हुआ है। एक अर्टिगा गाड़ी दिल्ली से देघाट जा रही थी। जो अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हाथ से में 18 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई और कर चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। चालक को बाहर निकाला और रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *