उत्तराखंड

Chamoli DM ने दिखाया दम, झूठे इंजीनियर किये ससपेंड 

Chamoli DM: चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी सुर्खियों में है। संदीप तिवारी ने एक बड़ा सख्त एक्शन लिया है। जिलाधिकारी ने एक बैठक के दौरान दो सहायक अभियंताओं से सड़क सुरक्षा कार्य के बारे में जानकारी ली थी। बैठक में सहायक अभियंताओं ने काम पूरा होने का दावा किया। इसके बाद डीएम ने पटवारी को मौके पर जांच के लिए भेज दिया। लेकिन, पटवारी को मौके पर कार्य पूरा नहीं मिला। 

दो सहायक अभियंताओं को किया निलंबित

डीएम (Chamoli DM)ने गलत जानकारी देने पर दोनों सहायक अभियंताओं के खिलाफ निलंबन के निर्देश दे दिए हैं। यह भी कहा कि खराब सड़क के कारण यदि कोई वाहन दुर्घटना होती है तो कार्यदाई संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके बाद से सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: Rishikesh News Today: भालू के हमले में हुई बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर हुई थी मीटिंग

कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ली थी। इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्य को प्राथमिकता पर पूरा किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चरथम यात्रा से पहले नेशनल हाईवे पर सभी चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जाए। 

गलत जानकारी मिलने से नाराज हुए डीएम (Chamoli News)

हाईवे से मलबे का निर्धारण डंपिंग जोन में निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। नंदप्रयाग- घाट और देवाल- रूप कुंड मोटर मार्ग के दुर्घटना स्थल पर सुरक्षात्मक कार्य नहीं होने और सहायक अभियंता द्वारा इसकी गलत जानकारी देने पर जिला अधिकारी ने दोनों को स्पष्टीकरण तलब करते हुए विभागीय स्तर से उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *