Chamoli News: सपोर्ट हटते ही ढह गया 2.80 करोड़ का पुल! देखे वीडियो
Chamoli News: थराली तहसील के रतगांव के ढाढर बगड़ गदेरे में निर्माणाधिन बैली ब्रिज के ढहने के मामले में विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। लोक निर्माण विभाग के अफसर के निर्देश पर अवर अभियंता ने थाना थराली में ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
करोड़ों की लागत का ब्रिज ढहा (Chamoli News)
मंगलवार को रतगांव की 4,000 से अधिक आबादी को जोड़ने के लिए ढाढर बगड़ के घटगाड़ गधेरे पर लोनिवि की ओर से निर्माणाधीन बैली ब्रिज टूटकर गदेरे में जा गिरा। पुल की लंबाई लगभग 60 मीटर और लागत 2.80 करोड रुपए थी। बड़ी लापरवाही के चलते विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। विभागीय लापरवाही इस कदर रही कि ठेकेदार के मजदूरों की ओर से बैली ब्रिज के रस्से और सपोर्ट एक साथ ही हटा दिए गए।
यह भी पढ़ें- Rohit Negi Murder: युवती के लिए आवाज़ उठाना पड़ा भारी, रोहित ने गवाई जान
वजन नहीं झेल पाया पुल
पुल भार नहीं झेल सका और टूटकर गदेरे में गिर गया। डुंग्री- रतगांव मार्ग पर घटगाड़ गदेरे में 60 मीटर लंबे ब्रिज बनाने की स्वीकृति शासन ने साल 2024 में दी थी। लोनिवि ने इस बैली ब्रिज का निर्माण 2 महीने पहले शुरू किया था। उनका काम लगभग पूरा हो ही गया था।
यह भी पढ़ें- Mahua Moitra Wedding: महुआ मोइत्रा की शादी पर क्यों हो रही राजनीती?
एक साथ हटाए रस्से और सपोर्ट (Chamoli Bridge Video)
ठेकेदार के मजदूरों की ओर से नवनिर्मित बैली ब्रिज के रस्से और सपोर्ट एक साथ हटाए गए। जबकि यह अलग-अलग हटाए जाने थे। लापरवाही के चलते पुल वजन नहीं झेल सका और टूटकर गदेरे में गिर गया।