उत्तराखंड

Char Dham Yatra: मलबा आने के कारण राज्य की 67 सड़के बंद

Char Dham Yatra: यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी के पास विभाग की ओर से करीब 24 मीटर लंबे बैली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। मौसम का साथ मिलने पर विभाग के काम में तेजी आई है। साथ ही सयाना चट्टी में सिंचाई विभाग की ओर से यमुना नदी में बनी झील के मुहाने से मलबा हटाने का काम भी जारी है। 28 जून को यमुनोत्री हाईवे का हिस्सा ओजरी में बह गया था।

67 सड़के बंद (char dham yatra)

राज में लगातार बारिश के कारण मालवा आने से सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। राज्य में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 67 सड़के बंद है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में चार ग्रामीण सड़क, उत्तरकाशी में एक राजमार्ग सहित 11 ग्रामीण सड़क, नैनीताल में दो, दो चमोली (uttarakhand rainfall) में एक राज्य मार्ग सहित 21 ग्रामीण सड़क, पिथौरागढ़ में 6 ग्रामीण सड़क, अल्मोड़ा में एक राजमार्ग और एक ग्रामीण, बागेश्वर जिले में 11 ग्रामीण सड़क, पौड़ी में 3 ग्रामीण सड़क, देहरादून में दो ग्रामीण और टिहरी जिले में 3 ग्रामीण सड़क मलबा आने की वजह से बंद है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Kawar Yatra: कावड़ यात्रा के दौरान मिलावटखोरों की खैर नही

सड़क खोलने का हो रहा प्रयास

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा बंद सड़के (uttarakhand roads blocked) खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड में फिर से आज मौसम रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 6 जुलाई को रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मालवा आने से सड़कों के बंद होने का सिलसिला पहाड़ी क्षेत्रों में जारी है। जिसमें यमुनोत्री हाईवे समेत प्रदेश में 67 सके बंद है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Crime: स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे में मृत मिली किशोरी! मचा हड़कंप

Gangotri हाईवे पर आवाजाही जारी (char dham)

गंगोत्री हाईवे पर इस समय यात्रा सुचारू है। लेकिन लगातार बारिश भी गंगोत्री हाईवे (gangotri highway) पर नेताला, पापड़गाड और बिशनपुर, हेलगूगाड मैं मुसीबत लगातार बनी हुई है। भटवाड़ी के पपडग़ाड के पास सड़क का करीब 25 मीटर हिस्सा एक बार फिर से धंस गया है। जिससे लगभग 8 घंटे तक आवाजाही बंद रही। गंगोत्री हाईवे दोपहर 2:30 बजे के बाद ही खोला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *