Chhattisgarh Naxalites: जवानों ने 22 से अधिक नक्सलियों को किया ढ़ेर
Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के बीजापुर जिले के जंगलों में आज सुरक्षारक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 22 से अधिक नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज़ एजेंसी (Chhattisgarh Naxal Encounter) को दी। अधिकारी ने कहा है कि अंतर्राजीय सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के जंगल में आज बुधवार की सुबह गोलीबारी हुई।
22 से ज्यादा नक्सली हुए ढ़ेर (Chhattisgarh Naxal Encounter News)
इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया गया है। नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान अभी भी जारी है। यह कार्रवाई बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाइयों में से एक है। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन कर्तव्य’ (operation kartavya) नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर, स्पेशल टास्क फोर्स, राज्य पुलिस की सभी इकाइयां, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और इसके विशिष्ट इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 24,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल है।
Dehradun Mock Drill: शाम 4 बजे देहरादून में गुजेंगे 09 सायरन
एक दिन पहले मारी गई थी महिला नक्सली
इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों (Chhattisgarh News) के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली भी मारी गई थी। यह कार्रवाई नक्सली विरोधी अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ -तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास के जंगल में हुई थी।
Operation Sindoor: दोगले डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया शर्मनाक
21 अप्रैल से जारी अभियान (Chhattisgarh Naxalites)
सुरक्षाबलों द्वारा 21 अप्रैल को शुरू किए गए इस अभियान के बाद से अब तक क्षेत्र में चार महिला माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। 24 अप्रैल को कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर तीन महिला नक्सलियों को मारा गया था। साथ ही हथियारों, विस्फोटकों और अन्य सामग्रियों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया था।