CM Dhami ने दिए निर्देश, राज्य में नहीं खुलेगी नई शराब की दुकानें
CM Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन को निर्देश दिए कि प्रदेश में शराब की नई दुकान खोलने पर फिलहाल रोक लगा दी जाए। नई शराब की दुकान खोलने के मामले में मुख्यमंत्री को बहुत शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर उन्होंने मुख्य सचिव (CM Dhami) को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शिक्षण संस्थानों के पास नहीं खुलेगी मदिरा की दुकान
नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानों पर प्रतिबंध (restrictions on new liquor shops) लगा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी निर्देश दिए थे कि शिक्षण संस्थानों और धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।
Rishikesh: मालाकुंठी के पास एक युवक गंगा में संदिग्ध परिस्थिति में डूबा
ग्रामीणों ने की थी आपत्ति दर्ज
राज्य के अलग-अलग गांव में ग्रामीणों ने नई शराब (liquor shops uttarakhand) की दुकान खोलने का कड़ा विरोध किया था। उनके द्वारा किए गए विरोध का ही फल है कि अब शराब की नई दुकानें नहीं खुलेंगी। शराब की नई दुकान खोलने के विरोध में जिलाधिकारी के समक्ष आपत्तियां दर्ज हुई हैं। इन आपत्तियों के चलते मुख्य सचिव ने नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी जिलाधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा गया है।
Uttarakhand Corruption: केवल 4,000₹ की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया व्यक्ति
Pithoragarh: उडियारी बैंड में खुल रही शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं ने आंदोलन किया था। इस आंदोलन को देखते हुए शनिवार को तहसील राजेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में राजस्व टीम उडियारी बैंड पहुंची। जहां पर आंदोलनकारी महिलाओं (Pithoragarh) से बातचीत भी की गई।
संघर्ष समिति की अध्यक्ष ग्राम प्रधान उडियारी दीपा देवी ने कहा कि गांव के मध्य में शराब की दुकान खोलने से महिलाओं के साथ स्कूली बच्चों में गलत प्रभाव पड़ेगा। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु भी आते हैं। इसके अलावा कुछ दूरी पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूल भी है। साथ ही ग्रामीणों का गोचर क्षेत्र भी है। गांव के लोग पहले से पानी की समस्या से परेशान है।
महिलाओं ने जबरन शराब की दुकान खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके अलावा चेतावनी देते हुए दुकान खोलने का आदेश निरस्त करने की बात भी रखी है। तहसीलदार राजेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया ग्रामीणों और महिलाओं की समस्या को देखते हुए जनहित में शराब की दुकान नहीं खोलने का भरोसा दिलाया गया है।