कांग्रेस पार्टी ने मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने का किया विरोध
कांग्रेस पार्टी ने हरिद्वार (Haridwar News) में स्थित मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इसे लेकर हंगामा कर दिया। सभी कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज के बाहर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कांग्रेस के विधायक रवि बहादुर, युवा नेता सुमित्रा भुल्लर को गेट पर ही रोक दिया।
छात्र जमकर कर रहे विरोध (कांग्रेस पार्टी)
एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने जगजीतपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज (Haridwar Medical College) को पीपीपी मोड पर देने का विरोध किया। सभी अपनी पढ़ाई छोड़कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मेडिकल कॉलेज के संचालक को पीपीपी मोड पर दिए जाने से पढ़ रहे छात्रों की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा छात्रों को अन्य सभी सुविधाएं सरकारी भी मेडिकल कॉलेज के समान ही मिलती रहेगी। लेकिन इसके बावजूद भी छात्र विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pauri Bus Accident: गहरी खाई में गिरी बस, 05 लोगों की दर्दनाक मौत
क्या होता है पीपीपी मोड?
पीपीपी का फुल फॉर्म पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप है। इस मॉडल में सरकार और निजी क्षेत्र की कंपनियां मिलकर किसी सार्वजनिक परियोजना या सेवा को पूरा करती है। हरिद्वार (Haridwar News ) के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Haridwar Medical College Students Protest) के छात्रों में इसी बात को लेकर गुस्सा दिखाई दे रहा है। उनका कहना है कि हम इतनी मेहनत करके सरकारी सेट पाते हैं, लेकिन सरकार एक झटके में सरकारी कॉलेज की आदि व्यवस्था प्राइवेट सेक्टर को दे रही है।