Covid-19 Cases: कोरोना से डरे नहीं! अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के
Covid-19 Cases: भारत में फिर से Covid-19 के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को Covid-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों (Covid-19 Cases) में सामने आए हैं।
अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के
हालांकि राहत की बात है कि अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के हैं। संक्रमित मरीजों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। केंद्रीय सरकार और स्वास्थ्य एजेंसी स्थिति पर करीबी से निगरानी कर रही है।
इन राज्यों में नहीं सक्रिय मामले (Covid-19 Cases)
जहां एक तरफ कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं वही अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर ऐसे राज्य में फिलहाल कोई सक्रिय Covid-19 मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Covid-19 Update: एक हफ्ते में COVID ने भारत में मचाया तांडव
कुछ राज्यों में Covid-19 से हुई मौतें
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से चार, केरल में दो और कर्नाटक में एक मौत की सूचना मिली है। अभी इन मौत की कोविद पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल इन मामलों की जांच की जा रही है।
दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी (Covid Cases in India)
दिल्ली में Corona (delhi covid cases) के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिस वजह से दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। हर पॉजिटिव सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजा जाएगा और रोजाना रिपोर्टिंग को दिल्ली स्टेट हेल्थ पोर्टल और आईएचआईपी प्लेटफार्म पर भी अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से मास्क पहने और अपने हाथों की सफाई को दोबारा अपनाने की सलाह दी है।