क्राइममनोरंजन

Crime Patrol: एक्टर्स नहीं करते मेकअप, 22 राज्यों की शूटिंग! जानिए सच्चाई 

Crime Patrol: टीवी के पॉपुलर क्राइम शो क्राइम पेट्रोल (best crime show) में एक्टर्स को मेकअप करने की इजाजत नहीं दी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस शो में रियल्टी को दिखाने के लिए हर पहलू पर काम किया जाता है। एक्टर्स को बिना मेकअप के शूटिंग करने से लेकर क्राइम की जड़ तक जाना इसमें शामिल है। शो में पुलिस कर्मियों का किरदार निभा रहे एक्टर्स को बिना मेकअप के शूटिंग करने के लिए कहा जाता है। ऐसा इसलिए ताकि वह असली पुलिस ऑफिसर्स (entertainment) की तरह दिखे और ऑडियंस पर अपनी गहरी छाप छोड़े। 

डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

क्राइम पेट्रोल के कई सीजन (Crime Patrol) डायरेक्ट करने वाले दर्शन राज ने शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दर्शन राज ने एक इंटरव्यू में शो की सफलता का राज खोला है। दर्शन राज ने बताया कि उनके सेट पर एक्टर्स को बिना मेकअप के ही शूटिंग करने के लिए कहा जाता है। इसके पीछे का कारण यही है कि वह चाहते हैं कि पुलिस के किरदार में नजर आने वाले एक्टर ऑडियंस को सही में पुलिस की तरह ही लगें। शूटिंग के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ भी उन्हें असल में पुलिस ऑफिसर ही समझने लग जाती है। 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: अमित शाह के कुंभ स्नान से मल्लिकार्जुन खरगे को हुई तकलीफ

घटनाओं पर बारीकी से होती है रिसर्च

डायरेक्टर ने बताया कि एपिसोड शूट करने के लिए हम कई बार अख़बारों से घटनाओं पर रिसर्च करते हैं और पुलिस की मदद से उन घटनाओं के तथ्यों की जांच भी करते हैं। यह सुनिश्चित किया जाता है कि शो में दिखाए गए हीरो या विलेन कानूनी तौर पर सही हों और पुलिस की भूमिका भी सही ढंग से दिखाई जाए।

22 से अधिक राज्यों में होती है शूटिंग

 दर्शन राज ने बताया कि एपिसोड की शूटिंग देश के 22 से अधिक राज्यों में की जाती है। कभी-कभी असली लोकेशन पर शूटिंग होती है। लेकिन, अगर घटना में बस्ती वाला सीन होता है तो उसे मुंबई की बस्ती में ही शूट कर लिया जाता है। एक एपिसोड की शूटिंग से लेकर टीवी पर टेलीकास्ट होने तक लगभग 1 महीने तक समय लग जाता है। इसका उद्देश्य यही है कि क्राइम पेट्रोल की सच्चाई और तथ्य पूर्णता को बनाए रखा जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *