देहरादून

Dehradun Accident: मजदूरों को कुचलकर भागने वाला था कार चालक  

Dehradun Accident: राजपुर रोड पर बुधवार की देर रात पैदाल चल रहे चार मजदूरों को कुचलकर फरार मर्सिडीज़ चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना के समय चालक अपने 12 साल के भांजे को रेस्टोरेंट में डिनर करा कर लौट रहा था। जांच में पुलिस को पता चला की स्कूटी पर सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में कर अनियंत्रित हो गई। इसके बाद गाड़ी चार मजदूरों को कुचलती हुई निकल गई। पुलिस के अनुसार कार चालक के राजपुर रोड (Dehradun Accident) जाखन निवासी बहनोई की है। आरोपित युवक मुरादाबाद का रहने वाला है। 

दिल्ली भागने वाला था आरोपित  (Dehradun News)

एसएसपी अजय सिंह ने आरोपित का नाम वंश कत्याल निवासी बुद्ध बाजार दुर्गा मंदिर वाली गली निकट पुलिस थाना मुरादाबाद बताया है। दुर्घटना के बाद आरोपित ने भांजे व गाड़ी को बहनोई के घर छोड़ा और खुद आईएसबीटी पहुंचकर दिल्ली भागने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।राजपुर रोड पर बुधवार देर रात एक बेकाबू कार चालक ने पैदल चल रहे चार मजदूरों को कुचलना के बाद दो स्कूटी चालकों को टक्कर मार दी थी। 

Dehradun Car Accident: गाड़ी की टक्कर से 30 मीटर दूर गिरे मजदूरों की मौत

विभिन्न धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज (Dehradun Accident)

आरोपित कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, दूसरों की जान खतरे में डालना, लापरवाही से वाहन चलाना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत राजपूत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई  (Dehradun Accident CCTV Footage)

दुर्घटना के बाद पुलिस ने राजपुर मार्ग के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की। इस दौरान परिवहन विभाग की ओर से लगाए एन गए कमरे को भी चेक किया गया। राहगीरों ने बताया था कि जिस कार्ड से दुर्घटना हुई वह सिल्वर ग्रे कलर की मर्सिडीज़ थी। फुटेज में देखा गया कि वहां से 11 मर्सिडीज़ कार गुजरी थी। जिसमें से एक कार सिल्वर ग्रे कलर की थी।

Jhanda Mela Date: इस दिन होगा झंडे जी का आरोहण, जानें तारिख 

स्कूटी सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार

सीसीटीवी फुटेज और जांच में पुलिस को पता चला की स्कूटी पर सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई थी। जिसकी वजह से कार ने पैदल चल रहे मजदूरों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई है और दोनों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *