देहरादून

Dehradun Accident: मसूरी जाते हुए खाई में गिरी गाड़ी, हुआ बड़ा हादसा

Dehradun Accident: मसूरी (Mussoorie) जा रहे राजस्थान के पर्यटकों का वाहन राजपुर और मसूरी के बीच खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ को भी सूचना दी। 

पुलिस (dehradun police) ने एसडीआरएफ की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया। थाना अध्यक्ष ने अपने वहां से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। पुलिस की सतर्कता के कारण घायलों की जान बच गई। 

यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: महिला पर हुआ हमला, धर्मनगरी में बढ़ता अपराध

ओवरटेक करने से हुआ हादसा (Dehradun Accident)

राजस्थान के गंगानगर से तीन युवक नव वर्ष मनाने के लिए मसूरी आ रहे थे। कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के निकट एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में वाहन मोड़ नहीं काट पाया और खाई में गिर गया।  घायलों (Dehradun Accident) में कार्तिक, आनंद  और पंकज शामिल है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *