देहरादून

Dehradun: मिलावटखोरों को लगेगा पांच लाख का जुर्माना और 6 साल की कैद

Dehradun: होली पर आम जनता तक शुद्ध और सुरक्षित खाने के उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए खाद्य संरक्षण और औषधि प्रशासन ने प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इन पदार्थों में दूध, मावा पनीर और खाया शामिल है। इन सभी की सही तरह से जांच की जाएगी।

यह है संवेदनशील इलाके (Dehradun)

देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता भारती जा रही है। देहरादून में बॉर्डर पर बाहर से आने वाले दूध और उसके उत्पादों की जांच की जा रही है। 

मिलावटखोरों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

खाद्य संरक्षण और औषधि प्रशासन (Food Protection and Drug Administration) के आयुक्त डॉक्टर आर राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि मिलावट को लेकर एक विस्तृत एसओपी जारी कर दी गई है। संबंधित अधिकारियों को मिलावट खोलो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य सैंपलों की प्राथमिकता से जांच होगी और दोषी पाए जाने वाले मिलावट खोलो और विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Haridwar News: मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले को पुलिस ने पैर में मारी गोली 

पांच लाख का जुर्माना और 6 साल की कैद (Dehradun News)

मिलावटखोरों को 5 लाख तक जुर्माना और 6 साल तक की कैद हो सकती है। खाद्य संरक्षण और औषधि प्रशासन पूरे प्रदेश में मिलावटखोरी को रोकने के लिए अभियान चला रहा है। यह अभियान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में चल रहा है। आगामी दिनों में होली आने वाली है जिसके लिए विभाग ने व्यापक कार्य योजना तैयार की है। 

नहीं बच पाएंगे मिलावटखोर

फूड सेफ्टी विभाग (Food Safety Department Uttarakhand) ने सख्त एसओपी जारी की है। राज्य के सभी जिलाधिकारीयों, समस्त प्रभारी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। एसओपी में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम- 2006 और नियम 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माता, थोक विक्रेता, आपूर्ति करता और फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है। नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए खाद्य कारोबारी को चिन्हित किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Chamoli Avalanche: माणा गांव आपदा ने खोली प्रबंधन तंत्र की पोल

तीन श्रेणियां में बांटा जनपद (Uttarakhand News)

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त तजबीर सिंह ने बताया कि होली को देखते हुए मिलावटखोरों से निपटने के लिए प्रदेश को तीन श्रेणियां में बांटा गया है। उधमसिंहनगर (Udham Singh Nagar), हरिद्वार (Haridwar), देहरादून (Dehradun), टिहरी (Tehri) और पौड़ी (Pauri) जिलों को एक श्रेणी में शामिल किया गया है। 

चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा को दूसरी श्रेणी में बांटा गया है। इसके अलावा इन जिलों के लिए विभाग ने सचल खाद्य लैब की व्यवस्था की है। जिसकी टीम त्यौहार के सीजन में अचानक कहीं भी छापेमारी कर सैंपलिंग कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *