Dehradun Car Accident: गाड़ी की टक्कर से 30 मीटर दूर गिरे मजदूरों की मौत
Dehradun Car Accident: देहरादून में मजदूर दिनभर काम करके थके हुए अपने घर लौट रहे थे। लेकिन, उन चार मजदूरों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि अगले दिन मैं फिर से कम पर नहीं लौट पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अंधेरी राह में उनके पीछे उनकी मौत आ रही थी। हादसे की कहानी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस के सामने बयां की है। देहरादून के राजपुर रोड (rajpur road car accident) स्थित उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास आज एक दिल दहला लेने वाला सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी सवार दो युवक (Dehradun Car Accident) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई दिल दहला देने वाली कहानी
हादसे की कहानी प्रत्यक्ष दर्शनों ने पुलिस के सामने बताई। लोगों का कहना है कि उन्हें बम फटने के जैसे आवाज आई थी। लेकिन, जैसे ही देखा तो सड़क पर 3 से 4 लोग पड़े हुए थे। कार ने जब टक्कर मारी तो उस जगह से मजदूर करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरे। जिस जगह मजदूर आकर गिरे वहां की नींव भी टूट गई।
हादसे के वक्त कार की रफ्तार बहुत तेज थी (Dehradun Car Accident)
अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार (Dehradun Car Accident) 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा हो सकती है। जिस जगह हादसा हुआ वहां अस्पताल के पास कई मकान है। उस दौरान मकान में रहने वाले लोग आसपास की खड़े हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गली में टहल रहे थे। उन्हें जोर के धमाके की आवाज आई तो वह सड़क किनारे आ गए। उन्होंने देखा कि कुछ लोग सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे।
पास में एक स्कूटर भी पड़ा हुआ था और दो लोग दर्द से चिल्ला रहे थे। सभी को उत्तरांचल आयुर्वेद हॉस्पिटल में लेकर गए। इसके बाद सभी को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चार को मृत घोषित किया गया और दो घायलों का इलाज फिलहाल चल रहा है।
कार के टूटे टुकड़ों से हुई ब्रांड की पहचान (Car Accident Rajpur Road)
मौके पर काफी देर तक यही बात चल रही थी की गाड़ी कौन सी थी। इसके बाद कुछ देर बाद ही पुलिस ने एक चंडीगढ़ नंबर होंडा सिटी को रोका। इसके बाद अफवाह उड़ने लगी की गाड़ी होंडा सिटी थी। लेकिन कुछ देर बाद मर्सिडीज़ का लोगो पड़ा हुआ मिला तो बताया गया कि यह मर्सिडीज़ कार थी। कार का रंग काला या डार्क ग्रे बताया जा रहा है।

पूरे शहर में हो रही ताबड़तोड़ चेकिंग (Dehradun News)
हादसे के बाद पुलिस ने हर चौक पर चेकिंग शुरू कर दी है। मौके पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप भी पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों को कर तलाशने के दिशा निर्देश जारी किए। मसूरी रोड से लेकर मालदेवता क्षेत्र में भी चेकिंग शुरू कर दी गई है।