क्राइमदेहरादून

Dehradun Crime: मजाक में चली गोली, सामने बैठे दोस्त के सीने में लगी

Dehradun Crime: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर चौक पर स्थित मेंहुवाला माफी में दोस्तों को शराब पार्टी दे रहे एक युवक ने मजाक में पिस्टल से गोली चला दी। इस दौरान गोली पास में बैठे युवक के सीने में लग गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी (Dehradun Latest News) की तलाश कर रही है

युवक को मजाक करना पड़ा भारी (Dehradun Crime)

19 May Panchang: जानिए आज का पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त और शुभ योग

मेंहुवाला माफी निवासी अमन ऑनलाइन बिजनेस के साथ अन्य काम भी करता है।  रविवार की रात को उसने अपने घर पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए बुलाया था। इसमें डीजे का काम करने वाला गाँधी ग्राम निवासी 30 वर्षीय सागर भी था। सभी लोग घर की छत में शराब पी रहे थे। पार्टी के दौरान अमन ने 32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाल और दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा। 

Mussoorie Road Accident: आग का गोला बनी गाड़ी, सड़क पर मचा हड़कंप

अमन को अंदाजा नहीं था की बंदूक में गोली होगी

पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था। पिस्तौल (Dehradun Crime News) से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्तौल का ट्रिगर दब गया और चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्टल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर के सीने में लग गई। इस घटना के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया। जल्दबाजी में सभी लोग सागर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। लेकिन, डॉक्टर ने सागर को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *