देहरादून

Dehradun Crime: बुजुर्ग की हत्या कर कुंभ में भंडारे खा रहे थे पति-पत्नी

Dehradun Crime: श्यामलाल गुरुजी हत्याकांड में एक बड़ा सच सामने आया है। श्यामलाल गुरुजी हत्याकांड में आरोपी दंपति के पास रहने और खाने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्हें छिपाने के लिए ऐसी जगह जाना पड़ा जहां पर उनके काम से कम पैसे लगें। पति-पत्नी कुंभ क्षेत्र में रहने गए और भंडारों में खाना खाया। कुंभ खत्म होने के बाद दोनों अमृतसर चले गए। जहां दोनों ने स्वर्ण मंदिर में लंगर खाया। लेकिन, अगले ही दिन पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

प्रिंसिपल की हत्या कर पहुंचे हत्यारे कुंभ (Dehradun Crime)

पैसों की कमी के चलते पति-पत्नी ने श्यामलाल को ब्लैकमेल करने का षड्यंत्र रचा था। जब यह षड्यंत्र काम नहीं आया तो दोनों ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों हत्यारे छिपाने के लिए ठिकाने को तलाशने लगे। दोनों आरोपी 4 फरवरी को देहरादून से निकले और जयपुर पहुंचे। दोनों ने जयपुर में एक धर्मशाला में तनहा ली और आसपास के मंदिरों में खाना खाकर अपना दिन गुजारा। दोनों को पता चला कि महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ है तो पकड़े नहीं जाएंगे।

Haridwar: ऑनलाइन चकरी सट्टे के व्यापारियों पर गरजी पार्षद सुनीता शर्मा

महाकुंभ में खाया भंडारा (Dehradun Crime News)

दंपति ने महाकुंभ में पंडालून में ठहरकर अपने दिन निकले और भंडारों में खाना खाया। इसके बाद 25 फरवरी को महाकुंभ से निकलकर दोनों अमृतसर पहुंच गए। दोनों यहां एक ही दिन ठहरे थे कि पुलिस पकड़ने के लिए पहुंच गई। 

Uttarakhand Avalanche: देवभूमि में फिर हो सकती है केदारनाथ जैसी तबाही

बेटी को नानी के पास छोड़ा (Dehradun News)

आरोपी गीता की बेटी उसके साथ ही रहती थी। जब दोनों देहरादून से भेज तो इससे पहले ही अपनी बेटी को मायके में छोड़ दिया। पुलिस को बातों में उलझा रही थी लेकिन गीता का पति पुलिस के सामने टूट गया और सारा सच बयां कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *