देहरादून

Dehradun Crime: कलयुगी कंस मामा! पैसों के लालच में अपने भांजे को बेचा

Dehradun Crime: देहरादून में आरोपित मामा ने अपने दो साल के भांजे को बेच दिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 साल के भांजे को दो लाख रुपए में बेचने की साजिश रची। पुलिस ने जांच के बाद गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर दिया है। इसके अलावा किडनैप हुए बच्चे को भी बरामद कर लिया। 

2 जनवरी से गायब था बच्चा (Dehradun Crime)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि 2 जनवरी को रीना निवासी कस्बा झालू बिजनौर वर्तमान निवासी यमुना कॉलोनी ने शिकायत दी थी। उनके दो पुत्रों आकाश उम्र पांच व विकास उम्र दो का कोई अपहरण करके ले गया है।

मानसिक रूप से कमजोर है बच्चों की मां

पुलिस (Dehradun News)ने जांच शुरू की तो पता चला कि राकेश नाम के व्यक्ति का रीना के घर आना जाना था। लेकिन, इस घटना के बाद वह फरार चल रहा था। राकेश ने रीना को बिजनौर में उसके गांव छोड़ दिया था और खुद फरार हो गया था। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Jobs: युवाओं के लिए निकली सरकारी भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश से किए गए गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी राकेश निवासी ग्राम मोहल्ला जाटान, जिला बिजनौर बिजनौर वर्तमान निवासी सहस्त्रधारा रोड। तानिया निवासी सुल्तानपुर जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी सहस्त्रधारा रोड, प्रियंका निवासी धामपुर बिजनौर और सेंटी निवासी धामपुर बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। 

दो लाख रुपए में बच्चे को बेचा 

आरोपी राहुल और तानिया के साथ मिलकर राकेश ने धामपुर निवासी प्रियंका और सेंटी को अपना भांजा ₹200000 में बेच दिया। इसके बाद अपनी बहन रीना को उसके घर बिजनौर के पास छोड़ दिया।  रीना ने पुलिस में शिकायत की तो पकड़े जाने के दर से वरीना के बड़े बेटे आकाश को यमुना कॉलोनी में उसके घर के पास छोड़कर चला गया।  इसके बाद पुलिस से बचने के लिए अमरोहा में राहुल की बुआ के घर जाकर छुप गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *