Dehradun Crime: नाबालिग की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत
Dehradun Crime: रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत शहस्त्रधारा रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली एक नाबालिक बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद नाबालिग बच्ची के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से डॉक्टर द्वारा मृतिका का बिसरा प्रिजर्व किया गया है। मृतका बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज (Dehradun Crime) किया गया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
नाबालिग की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
28 अप्रैल की रात को थाना रायपुर पुलिस (Dehradun News) को सूचना मिली थी कि सहस्त्रधारा रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। नाबालिग बच्ची के भाई द्वारा इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची ने 26 अप्रैल को विषैला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
CM Dhami ने पर्यटन, वनाग्नि और स्वास्थ्य पर दिए बड़े बयान; जनता जरूर नोट करें
पोस्टमार्टम में भी मौत का पता नहीं चला (Dehradun Crime News)
थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ जिसके बाद डॉक्टर ने मृतका का बिसरा प्रिजर्व किया है।
Almora Forest Fire: छड़ा गांव के पास जंगल में लगी आग, लोग बुरी तरह सहमे
थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने जानकारी दी है की घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। मृतका नाबालिग उस व्यक्ति के घर में साफ सफाई का काम करती थी। इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं की जांच की है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।