क्राइमदेहरादून

Dehradun Crime: मां ने 7 महीने की बेटी को पानी की टंकी में फेंका

Dehradun Crime: देहरादून के सहसपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने अपनी ही 7 महीने की बच्ची की जान ले ली। मां ने बच्चों की हत्या के लिए उसे मकान के छत पर लगी पानी की टंकी में फेंक दिया। पानी में डूबने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। मामले में पति ने आरोपित पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Dehradun Crime) की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। 

झाड़ फूंक करने वाले व्यक्ति ने दी सलाह 

पुलिस (dehradun police) ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी झाड़ फूंक करने वाले व्यक्ति के कहने पर महिला ने ऐसा काम किया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। पति मुंतज़िर निवासी ग्राम धर्मावला ने बताया कि वह रविवार रात पत्नी सबिया और 7 महीने की बेटी बारीरा और ढाई साल के पुत्र के साथ घर में सो रहा था। सोमवार सुबह जब वह उठा तो उसकी बेटी बिस्तर पर नहीं थी।

पानी की टंकी में मिली बच्ची (Dehradun Crime)

घर में जब 7 महीने की बच्ची नहीं मिली तो पिता और अन्य परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश की। इसके बाद बेटी घर की छत पर स्थित पानी की टंकी में मृत मिली। पुलिस को बाद में पता चला की बच्ची कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। इसलिए वह रोती रहती थी और उसका शरीर नीला पड़ जाता था। इस बात को लेकर आरोपित मन बहुत परेशान रहती थी। 

Crime: हरिद्वार में हुआ मेरठ पार्ट-2, पत्नी ने प्रेमी संग किया मर्डर

झाड़ फूंक और डॉक्टर का लिया सहारा

साबिया (mother killed daughter) अपनी बेटी को लेकर झाड़ फूंक वालों और डॉक्टर के पास गई थी। झाड़ फूंक करने वाले व्यक्ति ने उसे एक ताबीज भी दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि जब पत्नी बच्ची को लेकर झाड़ फूंक के लिए घर की छत पर गई थी तभी पत्नी के हाथ से छूटकर 7 महीने की बेटी पानी की टंकी में गिर गई और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। 

CM Dhami ने लगाई दिल्ली की दौड़, मंत्रिमंडल का होगा विस्तार

हालांकि, सबिया ने इस घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया। वह घबराकर छत से नीचे आई और अपने काम में लग गई। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कर घर वालों को सौंप दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *