देहरादून

Dehradun Dog Attack: रोटविलर रखने के लिए दस्तावेज सबसे जरूरी

Dehradun Dog Attack: बुजुर्ग महिला पर हमला करने वाले रोटविलर कुत्तों के मालिक नफीस अहमद को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। नफीस के पास इन कुत्तों को पालने का कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस फिलहाल उससे थाने में पूछताछ कर रही है।

एसएसपी ने दी जानकारी (dehradun dog attack)

एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब 4:00 बजे मंदिर जा रही किशनपुर निवासी बुजुर्ग महिला पर रोटविलर नस्ल के दो कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया था। फिलहाल कौशल्या देवी का श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उनके बेटे उमंग की ओर से कुत्तों के मलिक मोहम्मद जैद के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसके बाद राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

दो लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने सोमवार को इस मामले में जाँच की तो पता चला कि वह घर जैद (two dogs attacked elderly women) का नहीं बल्कि नफीस अहमद का है। नफीस ने ये दोनों कुत्ते पाले हुए हैं। पूछताछ में यह बात निकल कर सामने आई है कि इन कुत्तों को नफीस ने तीन साल पहले जैद से खरीद लिया था। इसके बाद सोमवार को नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Sawan 2025 Upay: पसंद की शादी का रास्ता खोलेंगे सावन के ये उपाय

नफीस के पास नहीं जरूरी दस्तावेज (dehradun news)

नफीस का एक फार्म हाउस सहसपुर में है। वह किशनपुर स्तिथ मकान में रहकर प्रॉपर्टी खरीदतता-बेचता है। पुलिस ने नफीस और जैद के बीच हुए कुत्तों के सौदे से संबंधित दस्तावेज भी हासिल किए है। इनकी भी जाँच हो रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नफीस के पास अब नगर निगम से जारी हुआ कोई दस्तावेज नहीं है।

कुत्तों से परेशान होने पर करें फोन

एसएससी अजय सिंह ने बताया कि कुत्तों के काटने (kishan nagar dog attack) की सूचना लोग 112 नंबर पर भी दे सकते हैं। इसके अलावा नगर निगम को भी विभिन्न माध्यम से सूचना दी जा सकती है। कुत्तों के मालिकों के खिलाफ कोई भी इस तरह की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kawar Mela 2025: सास को पालकी पर बिठाकर हरिद्वार लाई बहू

स्थानीय निवासियों ने SSP से की मुलाकात

किशननगर में कौशल्या देवी पर कुत्तों के द्वारा हुए हमले से लोग आक्रोशित है। किशननगर के निवासियों ने सोमवार को इस बात के संबंध में एसएसपी अजय सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने एसएसपी (dehradun latest news) को बताया कि कुत्तों के मालिक से कई बार लोगों ने शिकायत की थी लेकिन वह उन्हें धमकाकर भगा देता था। इससे पहले भी कुत्तों ने कई लोगों पर हमला किया है। लोगों ने एसएसपी से मांग की है कि कुत्तों के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *