देहरादून

Dehradun: दून महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया

Dehradun: आज दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोंन के आदेश पर तपोवन इकाई अध्यक्ष भुवन पालीवाल की और से आक्रोश प्रदर्शन और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया जिसमे सभी व्यापारी वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दुर्गा मंदिर, देवलोक कॉलोनी से हाथों में बैनर तख्ती और पुतला लेकर प्रदर्शन को प्रारंभ किया और काली मंदिर पर पाकिस्तान का पुतला फूक कर समाप्त किया। 

हर व्यक्ति के अंदर रोष की भावना दिखी

इस आक्रोश प्रदर्शन में आज तपोवन क्षेत्र के हर व्यक्ति के अंदर एक अलग ही रोष पाकिस्तान और कश्मीर में जिन आतंकवादियों ने हमारे हिंदुओं को मारा उनके प्रति अत्यधिक रोष दिखायी दिया। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल तपोवन इकाई अध्यक्ष भुवन पालीवाल ने अपना रोष प्रकट करते हुए भारत सरकार से मांग (Dehradun Latest News) की कि ऐसे आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाये जिससे भारत पर कोई आंख भी उठा कर ना देख पाये और तपोवन इकाई के सभी सदस्यों और व्यापारीयों को अपना रोश प्रकट करने पर आभार जताया और इसी तरह आगे भी सभी कार्यकर्मों में साथ देने को कहा। 

Nainital News: मुख्यमंत्री धामी को सौंपा था ज्ञापन, कार्यवाही के निर्देश हुए जारी

आक्रोश रैली में पहुचकर अपना रोष प्रकट किया

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री अमित ने इस आक्रोश रैली में पहुंचकर अपना रोष प्रकट किया और समस्त तपोवनवासियों की एकजुटता देखकर उनको आगे भी इसी तरह हर लड़ाई और हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। उपाध्यक्ष अजय काम्बोज ने समस्त हिंदू भाई बहनों को एक जुट होने की बात कही और साथ ही अपने क्षेत्र में कोई भी अराजक तत्वों को अपनी दुकानें और अपने मकान किराए पर ना देने की अपील की। कार्यकारिणी सदस्य वासु सिंह  ने कश्मीर में हुए बेकसूर हिंदुओं की हत्या करने पर गहरा शोक व्यक्त किया। 

Almora Crime: गली में पड़ा मिला हेड कांस्टेबल का शव, मचा हड़कंप

सभी अपने बच्चों को हिंदू धर्म का ज्ञान दे (Dehradun News)

मंत्री पवन सैनी ने आए हुए सभी माताओं बहनों से अपील की कि सभी अपने बच्चों को हिंदू धर्म का ज्ञान दे और उन्हें अपने धर्म की जानकारी दे ताकि बच्चों को अपने धर्म का ज्ञान हो। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह ,  विनोद सेमवाल, पवन मनवाल, पंकज मनवाल, इमरान सिद्दीकी, अमित सुंदरियाल, विपिन वर्मा, विकास पुंडीर, आयुष शुक्ला, अंकित शर्मा अन्य कई वरिष्ठ व्यापारी गण एवं प्रबुध जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *