Dehradun Election Result: देहरादून और ऋषिकेश में देर में आएंगे परिणाम
Dehradun Election Result: देहरादून के सात निकायों में करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें देहरादून में मत प्रतिशत सबसे कम रहा है। हालांकि, राज्य के सबसे बड़ा नगर निगम होने के कारण यहां काम मत प्रतिशत के बावजूद मतदान करने वालों की संख्या सवा चार लाख से अधिक है। देहरादून जिले के सबसे छोटे निकाय हरबर्टपुर में मतदान करने वालों की संख्या केवल 9000 के करीब है।

सभी निकायों में मतगणना हुई अलग (Dehradun Election Result)
आज मतगणना के दौरान सबसे पहले हरबर्टपुर (Dehradun News)का ही परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है। सबसे अधिक मतदाता संख्या वाले देहरादून की मतगणना में मध्य रात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन हो पाएगा। आज देहरादून समय जिले के सभी निकायों में मतगणना हो रही है। सभी में मतगणना की व्यवस्था भिन्न होती है।
यह भी पढ़ें: Nikay Chunav Result Live: हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की
ऋषिकेश और डोईवाला में भी परिणाम आने में लगेगा समय
देहरादून के अलावा ऋषिकेश (rishikesh news) और डोईवाला में भी परिणाम आने में समय लग सकता है। इसके अलावा मसूरी, विकास नगर, सेलाकुई और हरबर्टपुर में शाम तक परिणाम आ जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इन वार्डो में मतदाताओं की संख्या बेहद कम है।