Dehradun: घने जंगल में मिली रहस्यमई कुटिया, वन विभाग के उड़े होश
Dehradun: देहरादून पोंटा मार्ग (Paonta Sahib) पर धूलकोट के घने जंगल में एक रहस्यमई कुटिया मिली है। जब क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन आरक्षित क्षेत्र में कुटिया देखी तो हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण ध्वस्तकार मामले की जांच शुरू कर दी है। किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि यह कुटिया कब और किसने बनाई। हालांकि, कुटिया को बेहद आकर्षक अंदाज (Dehradun Mysterious Cave) में बनाया गया है। वन विभाग के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए यह निर्माण किया गया होगा।

कुटिया में हो रहा था अवैध काम (Dehradun)
ग्रामीण विकास पुंडीर समेत कुछ अन्य लोगों को इस बात की सूचना मिली कि धूलकोट के जंगल में कोई कुटिया बनाकर अवैध रूप से रह रहा है। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और झाझरा रेंज के अधिकारियों को फोन कर सूचना दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि फोन करने के बाद भी वन विभाग की टीम काफी देर तक नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें: Pulwama Attack: जब पार्थिव शरीर नहीं हुए थे नसीब, जानें कैसे हुआ था हमला?
अवैध रूप से बनाई गई कुटिया
ग्रामीणों के अनुसार जंगल (Dehradun News) के बीच अवैध रूप से पेड़ को काटकर कुटिया और अन्य ढांचे का निर्माण किया गया था। आसपास ही रख का देर भी पाया गया जिसका मतलब है कि वहां कुछ व्यक्ति आग जलाकर रख भी रहे थे। हालांकि, कुटिया में कोई व्यक्ति नहीं मिला लेकिन ग्रामीणों ने वहां से किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां संचालित होने की आशंका जताई है। साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia विवाद पर पंकज त्रिपाठी बोले- बकवास कहने में गर्व महसूस न करें
वन कर्मी ने ग्रामीण से करिया भद्रता (Mysterious Cave)
ग्रामीणों ने झाझरा रेंज को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने धूलकोट के निवासी वन कर्मचारी राजू प्रसाद पर अभद्रता का आरोप लगाया है। आप है कि ग्राम वासियों के साथ वह दुर्व्यवहार कर अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। साथ ही अभी आरोप लगाया कि राजू प्रसाद की नियुक्ति के बाद से ही क्षेत्र के जंगल में अवैध रूप से पेड़ काटने की घटनाएं बढ़ गई है। साथ ही वह बंद संपदा को भी बेच रहा है।