देहरादून

Dehradun News: शादी का झांसा देकर युवती का हुआ शारीरिक शोषण

Dehradun News: देहरादून में एक और फर्जी प्यार और शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश की एक युवती के साथ धोखा हुआ है। पिछला मामला मैट्रिमोनियल साइट से संपर्क होने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर धोखा देने का था। लेकिन इस बार बात कुछ आगे बढ़ गई और ऑनलाइन गेम संपर्क का माध्यम बन गया। इसके बाद, बात दोस्ती, शारीरिक संबंधों और धोखेबाजी (Dehradun News) तक पहुंच गई। 

ऑनलाइन गेम के बहाने की युवती से दोस्ती

मध्यप्रदेश की युवती और टिहरी के युवक के बीच ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्रेम संबंध बना था। इसके बाद युवक शादी का झांसा देकर युवती को देहरादून बुलाकर 4 महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने कहा की बाद में युवक ने शादी से साफ मना कर दिया। युवती ने थाने में शिकायत दर्ज की है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। 

शिकायत लेकर कोर्ट पहुंची युवती (Dehradun Crime)

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसके बाद युवती कोर्ट पहुंच गई। कोर्ट के आदेश के बाद अब थाना कैंट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Uttarakhand: पहलगाम से लौटा जौनसारी परिवार, बताई आंखों देखी घटना

शादी का झांसा देकर कर रहा था शारीरिक शोषण

मध्यप्रदेश निवासी पीड़िता (sexual harassment) ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार उसकी ऑनलाइन गेम खेलते हुए आशीष चौहान निवासी टिहरी गढ़वाल के साथ जान पहचान हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर भी दिया था। लंबे समय तक दोनों के बीच बातचीत भी हुई थी। आशीष द्वारा शादी का प्रस्ताव रखने के बाद पीड़िता आशीष को पसंद करने लगी और हां कर दी। 

देहरादून और ऋषिकेश में हुआ शारीरिक शोषण

युवती ने आरोप लगाया है कि इतनी सब बातें होने के बाद आशीष चौहान ने उसको मिलने के लिए देहरादून बुलाया। वह 9 सितंबर 2024 को दिल्ली पहुंची। दोनों सबसे पहले दिल्ली घूमें और उसके बाद देहरादून आ गए। आशीष ने तीन दिन तक शादी का झांसा देकर युवती को अपने पास रखा। 12 सितंबर को घूमने के बहाने ऋषिकेश ले गया। संबंध बनाए। इसके बाद 14 सितंबर को आशीष ने उसे दिल्ली छोड़ दिया। 

Haridwar Crime: सरफिरे प्रेमी ने प्रेमीका को जलाया और खुद भी जला

लड़के ने शादी से किया इनकार

आशीष ने दोबारा से पीड़िता को देहरादून बुलाया। इस बार एक महीने तक दोनों साथ में रहे। शिकायत में लिखा गया है कि इस दौरान भी आशीष ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। लड़की को झूठा झांसा देने के नाम पर मांग में सिंदूर भी भरा। जनवरी 2025 में आशीष का व्यवहार बदल गया और उसने युवती के साथ शादी करने के लिए मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *