Dehradun News: कांवड़ियों के लगातार उत्पात मचाने पर कांग्रेस हुई हमलावर
Dehradun News: राज्य में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही उपद्रव के मामले भी बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। कांवड़ियों के उपद्रव मचाने का नया मामला रुड़की से सामने आया है। जहां कांवड़ियों ने बाइक सवार को बुरी तरह से पीट दिया। इसके अलावा कार में सवार युवतियों के स्टंट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में कांवड़ियों के इस उत्पात पर कांग्रेस ने तंज कसा है और धामी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना (dehradun news)
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जब से उत्तरप्रदेश- उत्तराखंड में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनी है तब से इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पहले भी कावड़ियाँ आराम से कावड़ ले जाते थे किसी को पता भी नहीं चलता था। कांवड़ियों के उत्पात से जुड़ी घटनाएं रोजाना सामने आ रही है और सीएम पुष्कर सिंह धामी उन पर फूल बरसा रहे हैं। पहले कावड़ यात्रा में इस तरह का उपद्रव देखने को नहीं मिलता था लेकिन डबल इंजन की सरकार की वजह से ऐसी हरकतें हो रही है।
यह भी पढ़ें: Nainital News: ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’ केवल जुमला, पढ़े हकीकत
बाइक सवार को बुरी तरह पीटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुलाई गुरुवार को शाम के समय नारसन बॉर्डर पर कावड़ियों की किसी मामूली बात पर बाइक सवार से बहस हो गई थी। इसके बाद कावड़ियों ने बाइक सवार को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। आम जनता यह सब देख रही थी लेकिन डर की वजह से किसी ने भी बाइक सवार को नहीं बचाया। गनीमत रही की बाइक सवार युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग गया।
स्टंट का वीडियो वायरल (uttarakhand politics)
इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ युवतियां कार में स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो हरिद्वार-लक्सर रोड का बताया जा रहा है। कावड़ के दौरान हरिद्वार में इस तरह की घटनाएं रोजाना होने वाली हो गई है। जिस पर अब कांग्रेस ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Yoga Tips: सावन में शरीर और मन दोनों करे डेटॉक्स, इन योग टिप्स से रहें हेल्दी
पुलिस पर उठ रहे सवाल
इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस तरह की घटनाओं पर आईजी लॉ एन्ड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि पुलिस लगातार बाहर से आ रहे कावड़ियों (dehradun politics latest news) से बात कर रही है और उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस भी काम कर रही है। अगर कोई व्यक्ति या कावड़िया कानून व्यवस्था का उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।