देहरादून

Dehradun News: कॉलेज में पढ़ने वाले निकले नवजात बच्ची के माता-पिता

Dehradun News: कुछ दिनों पहले देहरादून में नवजात को सड़क पर छोड़ने की घटना हुई थी। पुलिस के अनुसार निजी कॉलेज में पढ़ने वाले प्रेमिका ने नवजात को सड़क पर छोड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। पारिवारिक मजबूरी के कारण दोनों ने ही दो दिन की नवजात को सड़क पर छोड़ा था। पुलिस की पूछताछ में दोनों ही नवजात के माता-पिता निकले हैं। पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों की काउंसलिंग की है।

क्लेमेंट टाउन में मिला था बच्चा (dehradun news)

3 जुलाई की देर रात थाना क्लेमेंट टाउन के पंत मार्ग के पीछे वाली रोड पर एक नवजात शिशु के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को भी मौके पर बुलाया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने नवजात शिशु के लावारिस हालत में मिलने के मामले में जांच के आदेश दिए थे। जांच में पुलिस ने टीम का गठन कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला था।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: 35 भवनों को नोटिस हुआ जारी! जर्जर हुए हालात

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी ने दी जानकारी

थाना क्लेमेंट टाउन (clement town news) प्रभारी मोहन सिंह ने जानकारी दी की जांच के दौरान 3 जुलाई की देर रात एक स्कूटी पर एक लड़का और एक लड़की घटनास्थल की तरफ आते हुए दिखाई दिए। वह नवजात को सड़क पर छोड़कर जाते हुए दिखाई दिए। जांच के दौरान पता चला कि नवजात के संबंध में सूचना देने वाला कोई और नहीं बल्कि वही है जिसने रात को बच्चों को छोड़ा था। पुलिस की पूछताछ के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल करने वाला टूट गया और उसने बताया कि वह बच्ची उसकी है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: पुलिस पर लगे हत्या के आरोप! निर्णय के खिलाफ

पुलिस कर रही काउंसलिंग (dehradun latest news)

पूछताछ में पता चला की कॉलर की प्रेमिका देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। दोनों के बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई और 2 जुलाई को उसने नवजात लड़की को जन्म दिया। पारिवारिक मजबूरी होने की वजह से युवती और उसके प्रेमी ने नवजात को सड़क किनारे छोड़ दिया। पुलिस दोनों से विस्तृत जानकारी कर काउंसलिंग कर रही है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *