Dehradun News: पालतू कुत्तों ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला! नोच डाला शरीर
Dehradun News: देहरादून में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहां थाना राजपुर क्षेत्र के जखन में रोटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने मंदिर जा रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में कुत्तों ने बुजुर्ग महिला के हाथ और कान को बुरी तरह से नोच दिया। जिस वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी तरह से स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद परिजन तुरंत उन्हें दून अस्पताल ले गए। बाद में हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में शिफ्ट किया है।
मलिक के खिलाफ मामला दर्ज (dehradun news)
बुजुर्ग महिला के परिजनों ने रोटविलर कुत्तों (rottweiler dog attack) के मालिक के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा कांड का हुआ बड़ा खुलासा
कैसे हुआ बुजुर्ग महिला पर हमला?
उमंग निवासी किशनपुर जाखन (dog attacked old women in jakhan) न्यू सीक्रेट ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उनकी 75 वर्षीय मां कौशल्या देवी नियमित रूप से सुबह 4:00 बजे मंदिर जाती है। रविवार को वह सुबह घर से मंदिर के लिए निकली और घर से थोड़ी दूर पर ही मोहम्मद जैद का घर है। उसने अपने घर में दो पालतू कुत्ते रखे हैं जो की बहुत खतरनाक है। उन दोनों कुत्तों ने उनकी मां पर जानलेवा हमला किया और कुत्ते करीब आते घंटे तक उन्हें काटते रहे। लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन कुत्ते नहीं हटे और मेरी मां के हाथ और कान को पूरी तरह से नोच दिया। इसके अलावा फिर कमर और पीठ पर भी 10 से ज्यादा जगह पर हमला किया है।
कुत्तों के मालिक की लापरवाही (dehradun latest news)
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि कुत्तों के काटने से उनकी मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि कुत्ते पहले भी मालिक की लापरवाही की वजह से कई व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। आसपास रहने वालों ने विरोध भी किया लेकिन कुत्तों के मालिक ने अनदेखा कर दिया।
यह भी पढ़ें: Youtube Policy: यूट्यूब की नई monetization policy ने उड़ाई सबकी नींद
थाना राजपुर प्रभारी ने दी जानकारी
थाना राजपुर (rajpur dehradun) प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया है कि घायल महिला के बेटे उमंग की शिकायत के आधार पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।