देहरादून

Dehradun News: पुलिस ने विकासनगर में तीन क्विंटल मिलावटी पनीर किया जब्त

Dehradun News: होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट खोलो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रदेश भर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिलावटी खाद्य पदार्थों पर पहली नजर रख रही है। राज्य (Dehradun News) में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है। इन्हीं छापेमारी में धूलकोट, विकासनगर में बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन क्विंटल पनीर और 60 किलोग्राम मावा जब्त किया गया है। 

मिलावटी पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई

खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन (Uttarakhand food preservation and medicine department) के अपर आयुक्त के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आयुक्त एवं स्वास्थ्य सचिव के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग की जा रही है। खासकर बॉर्डर क्षेत्र पर विशेष निगरानी की जा रही है। बाहरी राज्यों से मिलावटी और खटिया खाद्य सामग्री की आपूर्ति को रोका जा रहा है। 

Rishikesh: ऐसा गांव जहां आजादी के 78 साल बाद भी अब तक नहीं पहुंची सड़क

जांच के लिए भेजे गए सैंपल

छापेमारी के दौरान पकड़े गए संदिग्ध खाद्य पदार्थों (Uttarakhand Food Safety Department) के सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। बाकी की सामग्री को डंपिंग जोन में नष्ट कराया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Haridwar News: ‘कूड़ा फेंकना मना है’ बोर्ड के सामने ही पड़ा कूड़े का ढेर

प्रदेश के हर जिले में विशेष टीम सक्रिय है। सभी टीम होली से पहले मिठाईयां, मावा, दूध, पनीर, तेल मसाले और अन्य खाते पदार्थ की जांच कर रही हैं। हरिद्वार (haridwar), देहरादून (dehradun), उधम सिंह नगर (udham singh nagar) और नैनीताल (nainital) जैसे जिलों में सतर्कता भारती जा रही है। इन इलाकों में मिलावटी खाद्य सामग्री की आपूर्ति ज्यादा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *