देहरादून

Dehradun News: छात्र से कराई 400 उठक-बैठक, तबयत बिगड़ी

Dehradun News: देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एनडीए की तैयारी करने मेघालय की राजधानी शिलांग से देहरादून आए छात्र के साथ एक डिफेंस अकादमी के शिक्षक ने गलत काम किया है। शिक्षक ने छात्र से 400 उठक बैठक करवाई। जिसकी वजह से उसकी तबयत खराब हो गई। मामला इतना बिगड़ गया की छात्र को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

शिक्षक के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज (dehradun news)

400 उठक बैठक लगाने के बाद छात्र कई दिन अस्पताल में था और एकेडमी नहीं जा पाया। बाद में इस मामले की जानकारी उसके पिता को मिली। पिता ने इस मामले में शिलांग पुलिस को तहरीर दी। जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद यह कैसे देहरादून के वसंत विहार थाने को ट्रांसफर किया गया। इसके बाद वसंत विहार में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें: CM Dhami: ‘मिशन कालनेमि’ के बाद राजनीति का अगला केंद्र ‘मिशन आपातकाल’

बल्लूपुर चौक स्थित एकेडमी की घटना

मेघालय की राजधानी शिलांग निवासी एक शख्स ने थाना वसंत विहार में शिकायत दर्ज की है। वह खुद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार में फायरफाइटर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपने बेटे को 15 अप्रैल 2025 को बल्लूपुर चौक स्थित डिफेंस एकेडमी में एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए भर्ती कराया था।

क्यों करवाई 400 उठक-बैठक? (dehradun latest news)

4 जुलाई को अकादमी के शिक्षक ने उनके बेटे और उनके सहपाठी को कक्षा में बात करते हुए सुन लिया था। क्लास खत्म होने के बाद शिक्षक ने दोनों को बाहर बुलाया और डांट लगाते हुए 400 उठक बैठक लगाने को कहा। इसके बाद दोनों बच्चों ने उठक बैठक लगानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: Haridwar: पांच मुस्लिम युवकों ने कावड़ में बिना सैलरी के किया काम! जीता दिल

शिक्षक के निशाने पर लड़का

हैरानी वाली बात यह है कि शिक्षक ने दूसरे बच्चे को जल्दी छोड़ दिया था लेकिन मेघालय निवासी लड़के से पूरी 400 उठक बैठक लगवाई। अगले दिन जब बच्चा उठा तो उसकी पीठ और दोनों घुटनों में सूजन और खिंचाव आ गया था। जिस वजह से वह एकेडमी नहीं जा पाया और डर के कारण उसने अपने घर में भी इस बात की जानकारी नहीं दी। वह पेन किलर दवा लेता रहा और हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जब वह कई दिन तक एकेडमी नहीं गया तो उन्हें बेटे की हालत के बारे में पता चला।

अकादमी के अधिकारियों ने क्या किया? (dehradun latest update)

इस घटना के बाद परिजन देहरादून पहुंचे और 10 जुलाई को ईमेल से अकादमी के अधिकारियों से शिकायत थी और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अकादमी की ओर से माफी नाम लिखकर मामला ठंडा किया गया। हालांकि, परिजनों ने यह भी कहा है कि उनका बेटा अकादमी के पास ही पीजी में रहता है। उन्होंने ही उसका ख्याल रखा और अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: इस कंपनी को घाटा और कमाई भी गिरी! निवेशक दें ध्यान

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेघालय के एक छात्रा को सजा देने की शिकायत मिली है। छात्र शिलांग से देहरादून एनडीए की तैयारी करने आया था। छात्र के पिता के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *