देहरादून

Dehradun News: यातायात पुलिस ने Sir बोलकर लोगों को ट्रैफिक रूल समझाएं

Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यातायात के नियमों का उल्लंघन और ट्रैफिक जाम होने की वजह से बड़ी समस्या रहती है। इस साल अगस्त में एक हैरान करने वाला मामला है सामने आया है जिसमें हेलमेट नहीं पहनने की वजह से एक व्यक्ति का 42 बार चालान हो गया था। इसके बावजूद भी वह व्यक्ति लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता रहा। इन सब घटनाओं के बाद देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है।

ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल (Dehradun News)

देहरादून की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नई पहल अपनाई है। उन्होंने एसएसपी के निर्देश पर एसपी यातायात में डबल लेन, ज़ेबरा क्रासिंग के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को प्यार से समझाया। जिसका असर लोगों पर होता हुआ दिख रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने बिना डांटे, फटकार लगाए या दुर्व्यवहार करें लोगों को उनकी गलती बताई।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: लोगों ने फाड़ दी पुलिसकर्मियों की वर्दी! मचा हड़कंप

त्योहारी सीजन में नए कांसेप्ट पर काम

देहरादून यातायात पुलिस ने त्योहार के सीजन में (dehradun traffic police news) triple E यानी कि एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट कांसेप्ट पर काम किया है। इस पहल की शुरुआत E एजुकेशन यानी शिक्षा है जिसके अंतर्गत आम जनता, पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाए गए हैं।

दूसरा E इंजीनियरिंग यानी की अभियांत्रिकी है। इसके अंतर्गत यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण चौराहा और तिराहों पर डायवर्सन बैरिगिडिंग और उचित साइन की व्यवस्था की गई। इसके अलावा पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें: Haridwar: बहन को प्रेमी के साथ देख भाई ने सड़क पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा

तीसरा E एनफोर्समेंट यानी कि प्रवर्तन है। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्ती से परावर्तन की कार्रवाई की गई है। जिसमें खास तौर से नो पार्किंग, नो रॉन्ग साइड ड्राइविंग के चालान भी शामिल थे।

एसपी ट्रैफिक ने पढ़ाया पाठ (Dehradun News Today)

इस अनोखी पहल की शुरुआत करते हुए रेलवे क्रॉसिंग यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों में रंग लेने डबल लेन और जेब्रा क्रॉसिंग में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को फ्लेक्सी पोस्ट के माध्यम से उनकी गलती का एहसास दिलाते हुए एसपी ट्रैफिक नहीं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *