Dehradun: राज्य में बढ़ रहा प्रदूषण, वाहनों के गंदे धुएं ने खराब की हवा
Dehradun: देहरादून की स्वच्छ हवा को वाहनों के गंदे धुएं ने खराब कर दिया है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। राजधानी देहरादून की मुख्य सड़कों पर दिन भर जाम लगा रहता है। ऐसा होने की वजह से वाहनों से निकलने वाले धुएं से हवा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के आसपास बना हुआ है। हालांकि, ऐसे ही हालात रहे तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun) में इजाफा हो सकता है।

पर्यटकों के आने से बड़ी देहरादून में मुश्किल
देहरादून में वायु प्रदूषण वाहनों की वजह से बढ़ रहा है। आमतौर पर देहरादून के हर चौक, चौराहे और मुख्य सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन, अब देहरादून और मसूरी में पर्यटकों की भीड़ के आने की वजह से हालात और खराब हो गए हैं।
Uttarakhand: अब राज्य में भूकंप आने से पहले फोन पर बजेगा सायरन
सड़क पर उड़ रहा धुएं का गुब्बार (Dehradun Pollution)
भयानक गर्मी के बाद बीते दो दिनों से शहर में मौसम सुहावना होने और वीकेंड होने की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने देहरादून आने का प्लान बनाया। इस वजह से शहर की सड़कों पर गाड़ियों की कतार दिखाई। इसके अलावा सड़क पर धुएं का गुब्बार भी उड़ रहा है। ऐसा होने की वजह से मुख्य इलाकों में वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। फेफड़ों से संबंधित बीमारी है उनके लिए स्थिति दयनीय हो गई है।
Uttarakhand Politics: कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया